तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर लगा आरोप
तृणमूल ने कहा : भाजपा की आपसी गुटबाजी
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा थानांतर्गत मदरल इलाके में मंगलवार रात एक भाजपा कार्यकर्ता के घर पर बम फेंकने का मामला सामने आया है. आरोप है कि तृणमूल समर्थित समाजविरोधियों ने बम फेंके, हालांकि तृणमूल का दावा है कि इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है, यह भाजपा की आपसी गुटबाजी का नतीजा है.
जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार रात करीब 10.30 बजे की है. भाजपा कार्यकर्ता संदीप चक्रवर्ती ने बताया कि घर पर उनकी मां खाना खा रही थी, तभी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घर पर बम फेंका और फरार हो गये. एक बम घर की खिड़की से कमरे के अंदर आया, हालांकि बम नहीं फटने की वजह से उन लोगों की जान बच गयी.
मामले की थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना की सूचना पाते ही भाटपाड़ा थाने की पुलिस पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बम बरामद किया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.