इंटाली थाना की पुलिस के साथ मिलकर एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
जब्त सभी नोट काफी उच्च क्वालिटी के, कैसे बना पा रहे हैं इतने बेहतर नोट, परेशान है एसटीएफ
कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने एक जानकारी के आधार पर सियालदह स्टेशन के निकट से 4.50 लाख रुपये के जाली नोट के साथ उजीर शेख (42) नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वह मालदा के कालियाचक का रहनेवाला है.
उसके पास से जब्त सभी नोट पांच सौ व दो-दो हजार रुपये के हैं. इंटाली थाने की पुलिस की मदद से उसे सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक इसके पहले गिरफ्तार एक जाली नोट तस्कर से पूछताछ में उन्हें इस सप्लाई की खबर पहले से थी. हैरानी की बात तो यह है कि इनके पास से जब्त पांच सौ व दो हजार रुपये जो नकली नोट जब्त किये गये हैं, वह सभी काफी अच्छी क्वालिटी के हैं.
इतनी बेहतर क्वालिटी के बने नोट इन्हें कौन सप्लाई कर रहा है, क्या ये नोट इसी राज्य में छापे जा रहे हैं, या पड़ोसी देश में सक्रिय तस्करों का इसमें हाथ है. ये सवाल उससे पूछे जायेंगे. महानगर में उजीर शेख किसे जाली नोट की सप्लाई करने आया था, इस बारे में पूछताछ कर महानगर में सक्रिय उस व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.