पाटुली से दबोचा गया पूरा प्लान बनानेवाला प्रमुख आरोपी
कोलकाता : महानगर के इंटाली थाना क्षेत्र से बांग्लादेश के व्यापारी बशीर मोल्ला व उसके दोस्त इलियास का अपहरण महानगर में सक्रिय फर्जी सीबीआइ अधिकारियों के एक गैंग ने किया था. इसी गैंग ने उनसे छह लाख रुपये वसूले थे.
इस मामले की प्राथमिक जांच में पुलिस को यह जानकारी हासिल हुई है. पुलिस ने प्रमुख आरोपी सलीम रेजा उर्फ मिजानुर को सबसे पहले पाटुली इलाके से गिरफ्तार किया. इसके बाद अपहरण की घटना में शामिल अन्य दो आरोपी सलाउद्दीन मंडल (49) व उसकी पत्नी नसीमा बीबी (35) को उत्तर 24 परगना के हाबरा से गिरफ्तार किया गया.