कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली थानांतर्गत खुलना इलाके में पुलिस पर बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग के मामले में दो मुख्य आरोपी विधान सरदार और मुकुल सरदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों को कोलकाता के चितपुर इलाके से गिरफ्तार किया है.
Advertisement
संदेशखाली में फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली थानांतर्गत खुलना इलाके में पुलिस पर बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग के मामले में दो मुख्य आरोपी विधान सरदार और मुकुल सरदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों को कोलकाता के चितपुर इलाके से गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस पहले ही राजू […]
इस मामले में पुलिस पहले ही राजू सरदार, केदार सरकार और लालटू सरदार को गिरफ्तार कर चुकी है. दोनों को मिला कर गिरफ्तार आरोपियों की संख्या पांच हो गयी है. पुलिस का कहना है कि इससे पूर्व हत्या के मामले में गिरफ्तार केदार और लालटू से पूछताछ के जरिए ही पुलिस को विधान और मुकुल के बारे में पता चला.
पुलिस इनसे मिली सूचना के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए दोनों का मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके उसे दबोच लिया. मालूम हो कि शुक्रवार की रात सबइंस्पेक्टर अरिंदम हालदार के नेतृत्व में पुलिस बदमाशों को पकड़ने गयी थी, लेकिन बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग में ही एसआइ समेत चार लोग जख्मी हो गये थे, जिसमें पुलिस के जवान विश्वजीत माइति की मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement