हावड़ा : चटर्जी हाट थाना अंतर्गत डोमूरजोला में एक नाबालिग संग यौन उत्पीड़न करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सुजीत पाल है. जानकारी के अनुसार, रविवार पीड़िता पिता के साथ डोमूरजोला मैदान में व्यायाम करने गयी थी.
व्यायाम खत्म करने के बाद वह पिता के साथ घर लौट रही थी कि इसी समय उसे याद आया कि वह मैदान में जूता भूल गयी है. जूता लेने के लिए वह अकेले मैदान में गयी कि इसी समय बच्ची को अकेले देख कर आरोपी युवक ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है.