पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना के विरुडीहा स्थित दो नम्बर हाईवे के किनारे स्थित एक मकान में चोरों ने एक ही माह के भीतर दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस चोरी की घटना के बाद घर के लोगों में दहशत का माहौल है.
घटना को लेकर घर के लोगों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. इसी माह एक अक्टूबर को इस घर में चोरों ने दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
घर के लोगों का कहना है कि उस दिन दोपहर में वे लोग घर में ताला लगाकर पानागढ़ बाजार दुर्गापूजा हेतु नए वस्त्र खरीदने के लिये गये थे. परिवार के लोगों का कहना है कि ढेड़ से दो घण्टे बाद ही जब वे लोग घर लौटे तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. इतना ही नहीं घर के भीतर मौजूद सात आलमारी का भी लॉक तोड़कर चोरों ने समस्त सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिये थे.
दिन दहाड़े हुई इस भीषण चोरी की घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने कांकसा थाना में मामला दायर किया था. पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी थी. इसके बाद मंगलवार देर रात पुनः उक्त घर में चोरों ने खिड़की का ग्रिल काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. एक ही माह के भीतर एक ही घर में दूसरी बार चोरी की घटना से घर के लोग आतंकित हैं. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी आतंक का माहौल देखा जा रहा है. घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है.
घटना के खिलाफ पीड़ित परिवार समेत स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह कांकसा थाना में जाकर घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घर के मालिक स्वरूप मुखर्जी ने बताया कि इस बार चोरों ने 12 हजार रुपये का सीसीटीवी कैमरा, हार्ड डिस्क, सेटप बॉक्स व बर्तन आदि समान लेकर फरार हो गये हैं.