उत्तर 24 परगना जिले के गोबरडांगा की वारदात
Advertisement
अपहरण के बाद युवक की गोली मार कर हत्या
उत्तर 24 परगना जिले के गोबरडांगा की वारदात कोलकता : उत्तर 24 परगना जिले के गोबरडांगा से एक युवक का अपहरण करने के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी. सोमवार सुबह बादुड़िया के डेमातीपुर इलाके में झाड़ी से उसका शव बरामद किया गया. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. खबर मिलते ही […]
कोलकता : उत्तर 24 परगना जिले के गोबरडांगा से एक युवक का अपहरण करने के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी. सोमवार सुबह बादुड़िया के डेमातीपुर इलाके में झाड़ी से उसका शव बरामद किया गया. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. खबर मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह बादेखादुआ की ओर से दो बाइक सवार एक अन्य बाइक सवार का पीछा करते हुए गोबरडांगा की ओर आ रहे थे. दोनों बाइकों पर दो-दो लोग सवार थे. बाइक सवार बदमाशों ने व्यक्ति को लक्ष्य कर गोली चलायी जिससे वह नियंत्रण खोकर गिर गया. बताया गया कि उसके बाद दोनों बाइक पर सवार चारों बदमाशों ने उसे पहले बुरी तरह पीटा. फिर उसे अपने साथ ले गये.
बताया गया कि अपराधियों ने उसे ले जाते समय कई राउंड गोली चलायी.ृ स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी गोबरडांगा थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू की. करीब दो घंटे बाद घटनास्थल से सात किलोमीटर दूर बादुड़िया डेमातीपुर इलाके में एक झाड़ी से शव बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement