हावड़ा : रविवार रात एजेसी बोस बी गार्डेन थाना की पुलिस ने छापामारी कर चार डकैतों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया. सभी शालीमार के एक परित्यक्त मकान में डकैती की योजना से एकत्रित हुए थे इसी दौरान छापामारी कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
उनके पास से पिस्तौल, कारतूस, भुजाली व अन्य हथियार बरामद हुए हैं. तीन डकैत स्थानीय हैं, जबकि एक दक्षिण 24 परगना का रहने वाला है. आरोपियों के नाम मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद शब्बान व शेख सूरज हैं. सोमवार को सभी आरोपियों को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. मजिस्ट्रेट ने चारों को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया.