दुर्गापुर : सिटी सेंटर जंक्शन मॉल के समीप चाय दुकान से रविवार की सुबह अजय दास (24 ) का शव पुलिस ने बरामद किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गले में फंदा लगा था एवं शव दुकान की फर्श पर पड़ा था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर बिधाननगर महकमा अस्पताल भेजा गया. मृतक इस्पात नगर के जेसी बोस बस्ती का निवासी था.
Advertisement
सिटी सेंटर के समीप चाय दुकान में मिला संचालक का शव
दुर्गापुर : सिटी सेंटर जंक्शन मॉल के समीप चाय दुकान से रविवार की सुबह अजय दास (24 ) का शव पुलिस ने बरामद किया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गले में फंदा लगा था एवं शव दुकान की फर्श पर पड़ा था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर बिधाननगर महकमा अस्पताल भेजा गया. मृतक […]
अजय मॉल के समीप चाय दुकान चलाता था. उसके परिजनों ने साजिश के तहत उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उल्लेखनीय है कि अजय शनिवार की शाम निर्धारित समय पर दुकान बंद कर जेसी बोस बस्ती अपने घर चला गया था.
उस दौरान अजय के साथ पड़ोसी का झगड़ा होने पर अजय अपने पिता अशोक दास से दुकान का चाबी मांग कर दोबारा सिटी सेंटर अपनी दुकान चला आया था. रविवार की सुबह परिजनों ने बार-बार उसके मोबाइल फोन पर कॉल किया. रेसपांस न मिलने पर उसके पिता अशोक दास सिटी सेंटर स्थित दुकान पहुंचे. दुकान के भीतर अजय को फर्श पर गिरा देख उनके होश उड़ गये. अजय के गले में फंदा लगा था.
श्री दास ने कहा कि साजिश के तहत किसी ने अजय की हत्या पर उसे फेंक दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी महिला को लेकर अजय दास के साथ कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. जिस कारण वह मानसिक रूप से परेशान था. पुलिस को इस मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement