27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैट बिक्री के नाम पर करोड़ों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

सॉल्टलेक के एइ ब्लॉक से पुलिस ने दबोचा लंबे समय से फरार चल रहा था आरोपी व्यवसायी 100 करोड़ से ज्यादा रुपये की कर चुका था ठगी कोलकाता : नवनिर्मित फ्लैट दिखा कर बिक्री के नाम पर झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में रविवार […]

सॉल्टलेक के एइ ब्लॉक से पुलिस ने दबोचा

लंबे समय से फरार चल रहा था आरोपी व्यवसायी
100 करोड़ से ज्यादा रुपये की कर चुका था ठगी
कोलकाता : नवनिर्मित फ्लैट दिखा कर बिक्री के नाम पर झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में रविवार की रात सॉल्टलेक सेक्टर वन के एइ ब्लॉक इलाके से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार व्यवसायी का नाम आदित्यलाल मुखर्जी (58) है. वह सॉल्टलेक के एइ ब्लॉक निवासी है. वह विधाननगर समेत अन्य जिलों में भी इलाके के लोगों को फ्लैट बिक्री करने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लिया था.
गुप्त सूचना के आधार पर विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस ने देर रात उसे उसके घर से गिरफ्तार किया. आदित्यलाल मुखर्जी काफी पहले सॉल्टलेक में एक दफ्तर चालू कर फ्लैट के इच्छुक लोगों को संपर्क करने के बारे में एक विज्ञापन प्रकाशित करवाया था. विज्ञापन देख कर फ्लैट के लिए उससे संपर्क करनेवालों को उसने फ्लैट की तस्वीर दिखाकर कइयों से लाखों रुपये ले लिये थे. बाद में न किसी को फ्लैट मिले और न ही किसी के रुपये वापस मिले.
बताया जाता है कि आरोपी उत्तर 24 परगना जिले के बरानगर में गंगा किनारे से कुछ दूरी पर नवनिर्मित बिल्डिंग के फ्लैटों को भी बिक्री के नाम पर लोगों को उसकी तस्वीर दिखाया करता था. इस तरह से अन्य विभिन्न जगहों पर भी फ्लैट दिलाने के नाम पर सबसे रुपये लेने के बाद वह उनसे संपर्क करना ही बंद कर देता था. इस तरह से कइयों से उसने ठगी की.
विधाननगर कमिश्नरेट के डीसी (हेडक्वार्टर) कुणाल अग्रवाल का कहना है कि आरोपी व्यवसायी कइयों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. अब तक उसके खिलाफ विधाननगर में सिर्फ कुल 27 मामले दर्ज हुए हैं. वह सौ करोड़ से अधिक रुपये की ठगी कर चुका था. उसे पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद से ही वह फरार चल रहा था. देर रात उसे उसके घर से दबोचा गया. उससे पूछताछ की जा रही है कि उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें