कोलकाता: मेट्रो ट्रेन में गुरुवार को एक बार फिर धुआं देख कर हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी. दमदम की तरफ जा रही नॉन एसी ट्रेन चांदनी चौक स्टेशन से रवाना होकर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचनेवाली ही थी कि ट्रेन से धुआं निकलने लगा.
धुआं निकलने की घटना दोपहर 12.32 बजे की है, उस वक्त ट्रेन में भारी संख्या में यात्री सवार थे. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के लोगों को बुलाया गया. घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी की स्थिति देखी गयी. हालांकि मेट्रो प्रशासन ने धुआं निकलने की बात से इनकार किया है.
उनका कहना है कि नो मोनेटरिंग के कारण ट्रेन को सेंट्रल स्टेशन पर रोकना पड़ा था. मरम्मत के बाद ट्रेन को 25 मिनट बाद 12.59 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. गौरतलब है कि इसी महीने में चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन में भी नॉन एसी रैक में धुआं निकलने से यात्रियों में दहशत व्याप्त हो गया था, जिसके कारण मेट्रो स्टेशन के अंदर भगदड़ मचने से एक युवती की तबीयत खराब हो गयी थी.