बर्दवान : बर्दवान नगर के खागडागढ़ विस्फोट कांड में गिरफ्तार आरोपी आशादुल्लाह के साथ परिवार का संपर्क पिछले 16 साल से नहीं है. उशके बड़े भाई अब्दुल बासेर ने एसटीएफ अधिकारियों की पूछताछ में यह दावा किया है. एसटीएफ ने दावा किया कि भतार थाना अंतर्गत डांगापाडा निवासी खागडागढ़ विस्फोट कांड के साथ ही बोधगया विस्फोट कांड से भी जुड़ा रहा है. चेन्नई से उसे गिरफ्तार किया गया था. आशादुल्लाह के छह भाई है. वह अपने माता-पिता की पांचवीं संतान है.
एसटीएफ ने उसके बड़े भाई अब्दुल से पूछताछ की. उसने बताया कि पिछले पांच साल के अधिक समय से भाई के साथ उसका कोई संपर्क नहीं रहा है. वह अलग मकान में रहता था. खगड़ागढ़ विस्फोट कांड के बाद भाई मकान में ताला बंद कर चला गया. अधिकारियों ने उससे और उसकी मां से अंतिम मुलाकात के बारे में पूछताछ की. उसने कहा कि वर्ष 2003 के बाद उसमें काफी परिवर्तन दिखने लगे. पहले मां भाई के पास रहती थी. बाद में उनके साथ चली आयी. पिछले पांच सालो से एक बार भी संपर्क नहीं रहा.उसने कहा कि उसे सूचना मिली थई कि वह मुर्शिदाबाद के मदरसा में रहता है. उसके बाद चेन्नई में होने की सूचना मिली. आशादुल्लाह की पत्नी हलीमा दो बेटियो को लेकर मंगलकोट के कुलसोना में स्थित मायके में रहती है.