नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, आरोपी फरार
Advertisement
आवास योजना का घर दिलाने के लिए महिला को दिया कुप्रस्ताव
नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, आरोपी फरार खड़गपुर : गुड़गुड़ीपाल थाना के मेदिनीपुर सदर ब्लाॅक के मनिदह पंचायत अंतर्गत बेनाशुली गांव के नयाग्राम इलाके में सरकारी योजना के तहत एक मकान दिलाने का प्रलोभन देकर तृणमूल नेता पर महिला को कुप्रस्ताव देने का आरोप लगा है. इस संबंध में पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज […]
खड़गपुर : गुड़गुड़ीपाल थाना के मेदिनीपुर सदर ब्लाॅक के मनिदह पंचायत अंतर्गत बेनाशुली गांव के नयाग्राम इलाके में सरकारी योजना के तहत एक मकान दिलाने का प्रलोभन देकर तृणमूल नेता पर महिला को कुप्रस्ताव देने का आरोप लगा है. इस संबंध में पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद से आरोपी तृणमूल नेता फरार है. आरोपी का नाम किशोर दंडपथ बताया गया है. गौरतलब है. कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बननेवाले मकानों का सर्वे हो रहा है.
पीड़िता के अनुसार, मकान निर्माण के सर्वे के लिए एक पंचायत कर्मी उसके घर में आया हुआ था. उसी समय आरोपी किशोर दंडपथ भी पंचायत कर्मी के पीछे-पीछे घर में घुसा. सर्वे करने के बाद पंचायत कर्मी चला गया. लेकिन किशोर वहीं रुककर महिला को मकान दिलाने का प्रलोभन देकर पहले कुप्रस्ताव दिया और फिर उसे जबरन पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा. पीड़िता ने किसी तरह से अपने आप को किशोर के चंगुल से छुड़ाया और घर से बाहर निकल कर शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर मचाते ही आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गये. इसी दौरान आरोपी फरार हो गया.
पुलिस घटना की जांच करते हुए फरार आरोपी की तलाश कर रही है. इस घटना के संबंध में भाजपा नेता सुजय दास का कहना है कि सरकारी मकान दिलाने के लिए कुप्रस्ताव. यह एक शर्मनाक घटना है. उन्होंने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, तृणमूल के जिला अध्यक्ष अजीत माइती का कहना है कि पार्टी कभी भी किसी गलत बात का समर्थन नहीं करती है. अगर वास्तव में ऐसी घटना हुई है, तो आरोपी को उसकी सजा मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement