28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोटक बरामदगी मामले में पुलिस को अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

घटना के बाद कारोबारियों में खौफ का माहौल, बाजार में नहीं दिख रही चहल-पहल सिलीगुड़ी : विधान मार्केट के राधा गोविंद मंदिर संलग्न एक दुकान के पास से विस्फोटक बरामद होने की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही. इस घटना के दो दिन बीत जाने के बाद पुलिस, इंटेलिजेंस और सीआईडी की टीम को […]

घटना के बाद कारोबारियों में खौफ का माहौल, बाजार में नहीं दिख रही चहल-पहल

सिलीगुड़ी : विधान मार्केट के राधा गोविंद मंदिर संलग्न एक दुकान के पास से विस्फोटक बरामद होने की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही. इस घटना के दो दिन बीत जाने के बाद पुलिस, इंटेलिजेंस और सीआईडी की टीम को अभी तक यह सुराग नहीं मिल सका है कि आखिर वह विस्फोटक कहां से आया और किसने रखा? पुलिस सूत्रों के मुताबिक सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस व खुफिया विभाग की टीम इस मामले के तह तक जाने का प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी ओर विस्फोटक बरामदगी के बाद विधान मार्केट के कारोबारियों में दहशत कायम है.
विधान मार्केट को सिलीगुड़ी का हार्ट ऑफ सिटी कहा जाता है. यहां दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, सिक्किम, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं. विधान मार्केट के साथ हॉकर्स कॉर्नर व सेठ श्रीलाल मार्केट भी जुड़ा हुआ है. दुर्गापूजा के दौरान खरीदारी को लेकर विधान मार्केट में पैर रखने की जगह तक नहीं होती है. लेकिन शनिवार रात को घटी घटना के बाद से व्यापारियों के माथे पर शिकन और खौफ देखा जा रहा है.
प्रभात खबर से बातचीत में कई व्यापारियों ने कहा कि बाजार में स्थानीयग्राहकों की संख्या काफी कम हो गयी है. जबकि इक्का-दुक्का ग्राहक बाहर से आ रहे हैं. इस मामले को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की इस्ट जोन-1 की डीसीपी इंदिरा मुखर्जी ने बताया कि अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस लगातार इस मामले पर नजर बनाये हुए है. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी तीन अंतराष्ट्रीय सीमाओं से घिरा है. इसके अलावे उत्तर पूर्व भारत में जाने के लिए इस मार्ग का ही उपयोग होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें