बाइक से द्वारका ग्राम से सहयोगी के साथ लौट रहा था घर
अपराधियों ने सिर पर बम मारा, घटनास्थल पर ही हुई मौत
पानागढ़ : बीरभूम जिले के लाभपुर थाना अंतर्गत द्वारका ग्राम से पार्टी कर्मी के साथ बाइक से लौटने के दौरान शनिवार की देर रात अपराधियों ने बम मारकर भाजपा नेता डालू शेख की हत्या कर दी. उसका सहयोगी लापता है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिउड़ी जिला अस्पताल भेज दिया. लापता भाजपा कर्मी की तलाश जारी है. भाजपा नेता कालो सोना मंडल ने कहा कि हत्या में तृणमूल संरक्षित अपराधियों का हाथ है. मृतक डालू शेख द्वारका ग्राम पंचायत के मीरबांध ग्राम का निवासी था. रविवार से ही इलाके में तनाव है.
तृणमूल के जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल ने इसमें पार्टी की संलिप्तता से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा का अंदरूनी विवाद का परिणाम है. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने पीछे से उस पर बम से हमला किया. बम सर पर लगा तथा घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय निवासी जमा हो गये तथा स्थानीय पुलिस को सूचना दी. मृतक लाभपुर के विधायक मनीरूल इस्लाम के करीबी था.