17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशाखुरानी गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार

पानागढ़ : पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट ने पानागढ़ स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफॉर्म से नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्यों नंदलाल मंडल तथा कुलेश्वर मंडल को गिरफ्तार किया. जबकि उनका सहयोगी चुरू मंडल भागने में सफल रहा. इनके पास से नशा के 55 टेबलेट तथा अन्य सामान बरामद किये गये. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी आरपी प्रसाद तथा ड्यूटी […]

पानागढ़ : पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट ने पानागढ़ स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफॉर्म से नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्यों नंदलाल मंडल तथा कुलेश्वर मंडल को गिरफ्तार किया. जबकि उनका सहयोगी चुरू मंडल भागने में सफल रहा.

इनके पास से नशा के 55 टेबलेट तथा अन्य सामान बरामद किये गये. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी आरपी प्रसाद तथा ड्यूटी में तैनात जवान गौरव कुमार राठी ने पानागढ़ स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफॉर्म से नंदलाल और कुलेश्वर को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान इनके पास से नशा के टेबलेट तथा अन्य सामान बरामद किये गये. आरपीएफ अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.
दोनों जामताड़ा (झारखंड) जिले के नारायणपुर थाना अंतर्गत झिलुआ कोल गांव के निवासी हैं. कुलेश्वर ने बताया कि उनके गिरोह के दुर्योधन मंडल, ताराचंद मंडल, घनश्याम मंडल, चूरू मंडल आदि शामिल हैं.
उक्त टबलेट वे पारसनाथ, बनारस तथा पटना आदि शहरों से खरीद कर लाते है. गिरोह के सदस्य का सॉफ्ट टारगेट हावड़ा मोकामा ट्रेन होती है. गिरोह के ही अन्य सदस्य बनारस तक अप हावड़ा दुन एक्सप्रेस, अप कोलकाता जसीडीह ट्रेन के यात्रियों को टारगेट करते हैं.
यात्रियों को शिकार बनाकर उनके रुपए और सामान आदि लेकर चंपत हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले चार- पांच साल से वे इस धंधे में शामिल हैं. चाय, पानी, बिस्कुट आदि खाने-पीने के सामानों में नशा के टेबलेट मिला देते हैं. उसने बताया कि गिरोह के तीन सदस्य पानागढ़ से हावड़ा जाने वाले थे.
वे अप हावड़ा – मोकामा ट्रेन से वापस लौटते तथा अपना शिकार तलाशते. ज्यादातर ये लोग सिंगल यात्री को टारगेट करते हैं. सीआईबी टीम के एएसआई रमेश कुमार ने भी उनसे पूछताछ की. उनके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 144 तथा 145 धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पानागढ़ पोस्ट के अधिकारियों ने जीआरपी से संपर्क किया.
लेकिन जीआरपी ने मामले में कोई सहयोग नहीं किया. इस कारण से रेल एक्ट के तहत मामला दायर कर आसनसोल जिला कोर्ट भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि पहले भी इनके खिलाफ आसनसोल जीआरपी में नशा खुरानी का मामला दायर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें