कोलकाता : राज्य पुलिस का साथ मिलने के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की टीम ने सख्ती और ज्यादा बढ़ा दी है. शनिवार रात से लेकर रविवार तड़के तक विभिन्न छापेमारी के मामलों में से एक मालदा के वैष्णवनगर में 78 बीएन बीएसएफ के जवानों ने शोवापुर के पास शिवपुर गांव में गंगा नदी के किनारे छापेमारी की.
Advertisement
बांग्लादेश भेजी जा रही चोरी की कई बाइक जब्त
कोलकाता : राज्य पुलिस का साथ मिलने के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की टीम ने सख्ती और ज्यादा बढ़ा दी है. शनिवार रात से लेकर रविवार तड़के तक विभिन्न छापेमारी के मामलों में से एक मालदा के वैष्णवनगर में 78 बीएन बीएसएफ के जवानों ने शोवापुर के पास शिवपुर गांव में गंगा नदी के […]
इस दौरान वैष्णवनगर थाने की पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन के दौरान 10 पशु तस्करों को पकड़ा. उनके कब्जे से 20 मवेशियों और 26 मोटरसाइकिलों को जब्त किया. संदेह है कि ये तस्कर गंगा नदी के रास्ते बांग्लादेश में मवेशियों और चोरी की मोटरसाइकिलों की तस्करी की कोशिश कर रहे थे.
इस छापेमारी में अंधेरे की आड़ में नदी में कूदकर कुछ तस्कर भागने में सफल रहे. जब्त किये गये मवेशी व बाइक को स्थानीय थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है. एक और छापेमारी में रानीनगर इलाके में 117 बीएसएफ जवानों ने मुर्शिदाबाद के हारुडांगा के पोंडपारा गांव में दो मोटरसाइकिलों के साथ 78 मवेशी भी जब्त किये. इन्हें बांग्लादेश ले जाया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement