कोलकाता: डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाले एक छात्र ने हॉस्टल से छलांग लगा कर जान दे दी. घटना बेनियापुकुर इलाके में स्थित चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में सोमवार देर रात घटी. मृतक की शिनाख्त अग्निदीप गांगुली (21) के रूप में हुई है. वह इस मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा था तथा द्वितीय वर्ष का छात्र था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार देर रात हॉस्टल के चौथे तल्ले से वह नीचे कूद पड़ा. शोर की आवाज सुन कर आसपास के सुरक्षा गार्ड वहां पहुंचे तो अग्निदीप नीचे जमीन पर लहूलुहान हालत में तड़प रहा था. तत्काल उसे चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ले जाया गया. जहां से एक गैर सरकारी अस्पताल में उसे रेफर कर दिया गया. लेकिन वहां चिकित्सा के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी बेनियापुकुर थाने की पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खड़गपुर का था रहने वाला : पुलिस के मुताबिक अग्निदीप खड़गपुर का रहने वाला था. घटना के बाद उसके परिवार वालों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. घटना के बाद उसके कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें जान देने के पीछे किसी को दोषी नहीं ठहराया गया है. आत्महत्या के पीछे के कारणों के बारे में पुलिस को उसके हॉस्टल के दोस्तों से पूछताछ में पता चला कि अग्निदीप का किसी लड़की के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. दो महीने पहले प्रेम में विफलता के कारण वह मानसिक तनाव में था. अनुमान है कि इसके कारण ही उसने जान दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.