24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरेआम पति की पिटाई, पत्नी से छिनताई

आहत पत्नी केया चक्रवर्ती ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या रेलकर्मी तपन चक्रवर्ती ने हीरापुर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी आरोपी भाग निकलने में सफल बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत साठ फुट रोड निवासी व पेशे से सूदखोर बाबू राय ने 15 हजार रूपये के सूद के लिए सरेआम रेलकर्मी तपन चक्रवर्ती की पिटाई उसकी […]

आहत पत्नी केया चक्रवर्ती ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या

रेलकर्मी तपन चक्रवर्ती ने हीरापुर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
आरोपी भाग निकलने में सफल
बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत साठ फुट रोड निवासी व पेशे से सूदखोर बाबू राय ने 15 हजार रूपये के सूद के लिए सरेआम रेलकर्मी तपन चक्रवर्ती की पिटाई उसकी पत्नी के सामने की तथा पत्नी के गले से सोने का लॉकेट छिन लिया. इससे आहत तपन की पत्नी केया चक्रवर्ती (52) ने मानसिक तनाव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया. हीरापुर थआने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बरामद सुसाइडल नोट के आधार पर पुलिस आरोपी बाबू राय की तलाश कर रही है.
श्री चक्रवर्ती ने कहा कि उन्होंने बाबू राय के 15 हजार रूपये उधार में लिये थे. कुछ दिन पहले ही उन्होंने यह राशि चुका दी थी. गुरूवार को वे अपनी पत्नी केया के साथ एसबी गोराई रोड स्थित मैदाकल मोड से आ रहे थे. बाबू राय ने दोनो को रास्ते में रोककर सूद के पैसे की मांग की. बाबू राय ने पत्नी के गले से सोने का लॉकेट जबरन उतार लिया.
साथ ही उनके हाथ से बैंक पास बुक भी छिन लिया. जिसे लेकर दोनो के बीच मारपीट होने लगी. बाबू राय ने उनकी पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद स्थिति सामान्य हुई. इस घटना को लेकर उनकी पत्नी काफी मानिसक तनाव में थी. गुरूवार की रात दो बजे जब तपन अपने घर पहुंचे तो पत्नी का झूलता शव देखकर हीरापुर थाने में सूचना दी.
उन्होंने बाबू राय के खिलाफ हीरापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले में जांच कर रही है. केया ने सूसाइड नोट में बीते गुरूवार की घटना की जिक्र किया है. जिसके आधार पर पुलिस बाबू की तलाश करने उसके घर पहुंची. बाबू अपने घर से फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें