17 किलोमीटर नीचे दवाईपानी की भूटिया बस्ती की घटना
Advertisement
दार्जिलिंग में पत्नी ने की पति की हत्या, गिरफ्तार
17 किलोमीटर नीचे दवाईपानी की भूटिया बस्ती की घटना दार्जिलिंग : दार्जिलिंग शहर में लगभग 17 किलोमीटर नीचे दवाईपानी की भूटिया बस्ती में रूपेन छेत्री (32) की हत्या उसकी पत्नी जुनिका राई छेत्री (35) ने कर दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, इस दंपती के बीच रोज-रोज झगड़ा […]
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग शहर में लगभग 17 किलोमीटर नीचे दवाईपानी की भूटिया बस्ती में रूपेन छेत्री (32) की हत्या उसकी पत्नी जुनिका राई छेत्री (35) ने कर दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, इस दंपती के बीच रोज-रोज झगड़ा होता था. बुधवार शाम को दोनों के झगड़े ने चरम रूप ले लिया और जुनिका ने रूपेन की हत्या कर दी.
सदर थाना सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम को रूपेन छेत्री के छोटे भाई मदन छेत्री ने काम से घर लौटने पर भैया-भाभी के बीच झगड़ होते देखा. पहले तो उसने इसे रोज का मामला समझ महत्व नहीं दिया, लेकिन जब उसने अपने भाई को मृत अवस्था में देखा तो उसके होश उड़ गये. उसने पुलिस को सूचना दी.
दवाईपानी में एक और आपराधिक घटना हुई. पिता पर जानलेवा हमला करने के आरोप में जोनेस राई को गिरफ्तार किया गया है. सदर थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार, जोनेस ने अपने पिता मदन राई पर जानलेवा हमला किया. मदन राई को गंभीर चोटें आयी हैं. उन्हें दार्जिलिंग सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement