36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी फूटेज की मदद से हत्याकांड में चार गिरफ्तार

हावड़ा : सीसीटीवी फूटेज खंगाल कर बंकिम सेतु पर हुई मछली व्यवसायी तारक भुईंया की हत्या के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से तीन रिवॉल्वर और 60 कारतूस मिले हैं. आरोपियों को बर्दवान से गिरफ्तार किया गया. घटना के बाद सभी फरार थे. आरोपियों के नाम गुलाब खान, […]

हावड़ा : सीसीटीवी फूटेज खंगाल कर बंकिम सेतु पर हुई मछली व्यवसायी तारक भुईंया की हत्या के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से तीन रिवॉल्वर और 60 कारतूस मिले हैं. आरोपियों को बर्दवान से गिरफ्तार किया गया. घटना के बाद सभी फरार थे. आरोपियों के नाम गुलाब खान, जीतेंद्र महतो, गजानंद कुमार मल्लिक और दीपक दास है.

ये सभी स्थानीय हैं. हत्या के कुछ घंटे बाद एक आरोपी गुलाब खान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर गुलाब ने फायरिंग भी की थी. पुलिस पर फायरिंग करते हुए गुलाब भाग निकला था. हालांकि इस गोलीबारी में पुलिस बाल-बाल बच गयी थी. डीसी (उत्तर) अमित सिंह राठौड ने यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन में दी.
क्या थी घटना
21 जून की सुबह, मध्य हावड़ा के काली बाबू बाजार के रहनेवाले मछली व्यवसायी तारक भुईंया मछली खरीदने के लिए हावड़ा मछली बाजार आ रहे थे. वह साइकिल पर सवार थे. इसी समय छिनताईबाजों ने उन्हें रोका और रुपये मांगने लगे. रुपये नहीं देने पर एक ने उन्हें गोली मार दी और मौके से भाग निकले. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हत्याकांड की जांच के लिए गोलाबाड़ी और मालीपांचघड़ा थाने की पुलिस को लेकर एक टीम गठित की गयी. सेतु पर लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाल कर वारदात को अंजाम देनेवालों की पहचान की गयी. चार छिनताइबाजो‍ं ने घटना को अंजाम दिया था. बर्दवान से चारों को गिरफ्तार किया गया. परिवारवालों के मुताबिक व्यवसायी तारक भुईंया 1500 रुपये लेकर घर से निकले थे.
छिनताइबाजों ने महज 1500 रुपये के लिए व्यवसायी की हत्या कर दी या कुछ और रहस्य है, यह जांच का विषय है. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. सभी आरोपियों पर छिनताई के अलावा हत्या के भी कई मामले दर्ज हैं.
अमित सिंह राठौड़, डीसी (उत्तर).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें