हुगली : चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत चुंचुड़ा थाना के केवटा कुलतल्ला इलाके से हत्या की दिल दहला देनेवाली वारदात सामने आयी. पोता इंद्रनील राय ने बेरहमी से अपनी दादी भारती राय (70 ) की हत्या कर दी. इतना ही नहीं अपने माता सांत्वना राय और पिता विश्वजीत राय को भी उसने जख्मी कर दिया.
इस घटना की स्वीकृति देते हुए, उसने फेसबुक पर लाइव वीडियो बनायी. हालांकि उनके चीख पुकार सुनकर पड़़ोसी इकठ्ठा हो गये और वारदात की सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर उसकी दादी को चुंचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल पर ही उसकी दादी दम तोड़ चुकी थी. पोते इंद्रनील को हिरासत में लेने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
पुलिस पर भी वार करने के लिए अभियुक्त तैयार था. इस वजह से पुलिस ने उसे हिरासत में लेने के लिए दमकल कर्मियों का सहारा लिया. उसके दो मंजिले मकान की छत की सीढ़ियों से दमकल कर्मियों को नीचे उतरने का निर्देश देकर, उसे बातों में उलझाये रखा. इसी बीच दमकल कर्मियों ने उसे गिरफ्त में ले लिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इंद्रनील यह सब नशे की हालत में इस घटना को अंजाम दिया. इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि कल रात पूरा परिवार बांसबेड़िया गया हुआ था. घर लौटकर सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गये, अचानक देर रात उनकी चीखने की आवाज सुनकर पड़़ोसी एकत्रित हुए और घटना को देखकर स्तब्ध रह गये. तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चुंचुड़ा सदर इमामबाड़ा अस्पताल भेज दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.