मौत का कारण बना रहस्य, तफ्तीश में जुटी पुलिस
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना के बी-जोन फाड़ी अंतर्गत डेविड हेयर इलाका स्थित आवास संख्या 10/35 के गैराज में गाडी के अंदर से बुधवार की रात एक महिला और युवक का अर्धनग्न शव बरामद हुआ. मृतकों के नाम कावेरी भट्टाचार्य (40) और कौशिक गोस्वामी (28) है. दोनों डेविड हेयर इलाके के निवासी है.
कौशिक को तकरीबन आठ महीना पूर्व दुर्गापुर इस्पात कारखाना में उसके पिता की नौकरी मिली थी. उसके पिता शारीरिक रूप से अस्वस्थ थे. बीती देर रात कौशिक के घर स्थित गैराज से गाडी स्टार्ट रहने की आवाज पड़ोसियों को मिली. संदेह होने पर पड़ोसियों ने इसकी सुचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गैराज की दीवार तोड़कर अंदर घुसे. वहां गाडी के अंदर से दोनों का शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया.
गाडी के अंदर से जिस हालत में दोनों का शव बरामद हुआ उससे अनुमान है कि दोनों आपत्तिजनक कार्य में लिप्त थे. गाड़ी स्टार्ट था और साथ ही उसका एसी भी चालू था. किसी कारण एसी बंद हो जाने से सम्भवतः दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. वहीं पुलिस की इस बात को लोग नहीं मान रहे है. लोगों कहना है की गाड़ी का दरवाजा खुला हुआ था. जिस कारण कावेरी और कौशिक के मौत का रहस्य बना हुआ है. शवों को पुलिस ने अंत्यपरिक्षण हेतु दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया है.