रिवॉल्वर, धारदार हथियार समेत कई लोहे के उपकरण बरामद
Advertisement
न्यूटाउन में डकैती की साजिश रचते तीन गिरफ्तार
रिवॉल्वर, धारदार हथियार समेत कई लोहे के उपकरण बरामद आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से जुटे थे 12 लोग कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन थाना क्षेत्र के नवाबपुर इलाके में आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से जुटे बदमाशों में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार की रात […]
आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से जुटे थे 12 लोग
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन थाना क्षेत्र के नवाबपुर इलाके में आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से जुटे बदमाशों में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार की रात को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने तीनों को हथियार के साथ दबोचा और बाकी फरार हो गये. उनके पास से पुलिस ने एक रिवॉल्वर, एक कारतूस, धारदार हथियार समेत टार्च लाइट, लॉक कटर, एक चाकू, लॉक ब्रेकर आदि बरामद किये हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार तीनों बदमाशों के नाम बलविंदर सिंह (40), बलदेव उर्फ प्रगत सिंह (49) और बलकर सिंह (36) है. गिरफ्तार तीनों पंजाब के रहने वाले हैं. बलविंदर पंजाब के अमृतसर के मुलफ एवेन्यू का, बलदेव रामदास नगरपालिका के तीन नंबर वार्ड का, बलकर गुरुदासपुर के तारागढ़ का निवासी है.
बताया जाता है कि करीब दस से बारह लोग इलाके में एकत्र हुए थे. इसकी भनक मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस को देख सब भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर तीन लोगों को दबोचा और बाकी फरार हो गये.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार तीनों के खिलाफ पहले भी कई थानों में मामले हैं. सिलीगुड़ी के प्रधाननगर थाना, हुगली के डानकुनी थाना, हावड़ा के उलुबेड़िया थाना और न्यूटाउन थाने में भी तीनों के खिलाफ पहले के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस तीनों के जरिए बाकी की तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement