कल्याणी : नदिया के रानाघाट में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर एक युवती और उसकी मां को चाकू से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं और रानाघाट महकमा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई की.
गंभीर हालत में उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी का नाम पूर्ण चंद्र दास बताया गया है. जानकारी के अनुसार, पूर्णचंद्र नोआखारी इलाके की रहनेवाली एक युवती से एकतरफा प्यार करता था. उसने युवती को प्रेम प्रस्ताव दिया, लेकिन युवती ने उसे ठुकरा दिया. इससे नाराज पूर्णचंद्र ने शुक्रवार की रात बाजार से लौट रही युवती और उसकी मां पर हमला कर दिया.