एक हजार रुपये कम लौटाने पर हुआ था मां-बेटे में विवाद
Advertisement
सौतेले बेटे के आरोप से दुखी गृहवधू ने की आत्महत्या
एक हजार रुपये कम लौटाने पर हुआ था मां-बेटे में विवाद सिलीगुड़ी : एक हजार रुपये चोरी का आरोप सह नहीं पाने पर एक गृहवधू ने आत्महत्या कर लिया. मंगलवार सुबह यह घटना सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा ब्लॉक के निकरगछ इलाके में घटी है. खबर पाकर मौके पर फांसीदेवा थाना पुलिस पहुंची और शव को […]
सिलीगुड़ी : एक हजार रुपये चोरी का आरोप सह नहीं पाने पर एक गृहवधू ने आत्महत्या कर लिया. मंगलवार सुबह यह घटना सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा ब्लॉक के निकरगछ इलाके में घटी है. खबर पाकर मौके पर फांसीदेवा थाना पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. मामला आत्महत्या का है या फिर कुछ और, यह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत गृहवधू का नाम आमिना खातून (27) है. दो वर्ष पहले फरीकउद्दीन के साथ उसका विवाह हुआ था. आमिना का यह दूसरा विवाह था. जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले उसके सौतेले बेटे ने उसे 26 हजार रुपये रखने को दिये थे. लेकिन पैसा लौटाने के वक्त आमिना के पास 25 हजार रुपये ही मौजूद थे. इसके बाद उन दोनों में एक हजार रुपये को लेकर विवाद छिड़ गया. बताया गया कि सौतेले बेटे ने उस पर चोरी का आरोप लगाया.
मृतका के भाई काजीबुद्दीन ने बताया कि इस पूरे मामले से अवगत होने के बाद उन्होंने अपनी बहन को एक हजार रुपये देने का वादा किया था. लेकिन उससे पहले उनकी बहन ऐसा कदम उठा लेगी, वह नहीं जानते थे. मंगलवार सुबह पुलिस ने गृहवधू का फांसी से लटका शव पास के एक चाय बगान से बरामद किया. मृतका के पति फरीकउद्दीन ने बताया कि पैसे को लेकर सोमवार रात को मां-बेटे के बीच कहासुनी हुई थी. लेकिन आमिना ऐसा कुछ करेगी, यह उनकी समझ से बाहर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement