24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस भिड़ी पिकअप वैन से, छह मरे

बांकुड़ा : जिले के बेलियातोड़ थाना के बेलियातोड़-सोनामुखी सड़क पर शनिवार की सुबह छह बजे के करीब हमीरहाटी के निकट सोनामुखी-बेलियातोड़-चित्तरंजन रूट की बस पिकअप वैन से टकरा कर पलट गयी. हादसे में बस चालक और पांच यात्रियों की मौत हो गयी. नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को बांकुड़ा मेडिकल […]

बांकुड़ा : जिले के बेलियातोड़ थाना के बेलियातोड़-सोनामुखी सड़क पर शनिवार की सुबह छह बजे के करीब हमीरहाटी के निकट सोनामुखी-बेलियातोड़-चित्तरंजन रूट की बस पिकअप वैन से टकरा कर पलट गयी. हादसे में बस चालक और पांच यात्रियों की मौत हो गयी. नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पिकअप वैन चालक फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. सोनामुखी से अहले सुबह बस चित्तरंजन के लिए रवाना हुई थी. बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे.

बस चालक राजू राय (40) तेज गति से बस चला रहा था. बेलियातोड़ थाना के हमीरहाटी के पास बस के सामने अचानक पिकअप वैन आ गयी और बस चालक राजू ने नियंत्रण खो दिया. दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी. बस टक्कर लगने के बाद पलटती हुई सड़क के किनारे चली गयी.

इसके बाद यात्रियों की चीख-पुकार मच गयी. स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तथा पुलिस के साथ मिल कर बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने सोनामुखी निवासी वंदना बागदी (34), चालक राजू राय (40), तान अधिकारी (36), टोटन दास (27), राशि बागदी (2) तथा बर्दवान जिले के कामता थाना क्षेत्र के निवासी उत्तम गोराई (32) का शव बरामद किया. दर्जनों घायल हो गये. गंभीर रुप से घायल नौ यात्रियों को इलाज के लिए बांकु ड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया. अन्य को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया.

घटना के कारण काफी देर तक सड़क पर वाहनों का आवागमन ठप रहा. पुलिस ने धीरे-धीरे स्थिति सामान्य की. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में छह लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जिसमें बस का चालक भी शामिल था. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है, पिकअप वैन का चालक फरार है, वैन पुरुलिया की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें