मृतक के इलाके में रहनेवाले दो गिरफ्तार
मुख्य आरोपी फरार
माकपा नेताओं ने की परिवारवालों से मुलाकात
कहा: पूरे राज्य में है जंगलराज, तृणमूल पर बोला हमला
सिलीगुड़ी : एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का विरोध करना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया. उसे इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. बदमाशों ने उसकी पीट -पीट कर हत्या कर दी. यह घटना सिलीगुड़ी के निकट सालुगाड़ा इलाके में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अधीन भक्तिनगर थाना अंतर्गत राजफापरी इलाके में इस हत्याकांड के बाद तनाव का माहौल है.
मृतक युवक का नाम विक्रम सुब्बा (32)बताया गया है. उसकी मां मीना सुब्बा इलाके में माकपा की बड़ी नेता हैं. वह 15 साल तक डाबग्राम एक पंचायत की प्रधान भी रह चुकी हैं. एक माकपा नेता के बेटे की हत्या की घटना से मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सालुगाड़ा के निकट राजाफापरी इलाके में बुधवार रात को यह घटना हुई है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विक्रम सुब्बा कल बुधवार को मिरिक गया था.
वहां से जब वह घर लौट रहा था तो उसके साथ दो युवती भी थी. आरोप है कि उसे इलाके में रहने वाले सोनम वांग्दी तथा उसके अन्य साथियों ने युवतियों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब विक्रम ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. लोहे की रॉड से विक्रम सुब्बा पर बुरी तरह से हमला बोला गया. उसे बादमशा खिंचते हुए जंगल के अंदर ले गये और वहीं उसपर लगातार हमला बोला. इसबीच दोनो युवतियां वहां से भागने में सफल रही. खून से लथपथ विक्रम सुब्बा मौके पर ही गिर गया. बदमाशों ने उसकी निर्मम तरीके से पीटा. उसकी आंखें तक फोड़ दी गयी है.
जब इसकी जानकारी परिवार वालों को मिली तो वे इलाके के लोगों लेकर मौके पर पहुंचे. इनलोगों ने ही बुरी तरह से घायल अवस्था में विक्रम को बरामद कर सिलीगुड़ी की एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी.इस घटना के बाद से ही राजफापरी इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.
भक्ति नगर थाना पुलिस मौके पर गश्त लगा रही है. मृतक की मां मीना सुब्बा का कहना है कि उनके बेटे का किसी से कोई झगड़ा नहीं था .उसने एक युवती की इज्जत बचाने की कोशिश की. इसी में बदमाशों ने उसकी जान ले ली. इस मामले में वांग्दी शेरपा तथा कुछ अन्य युवकों के खिलाफ भक्ति नगर थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने आगे कहा कि राजाफाफरी इलाके में पिछले काफी समय से बदमाशों का तांडव चल रहा है.
पुलिस पर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना का मुख्य आरोपी वांग्दी शेरपा फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.वांग्दी शेरपा के भाई कुमार शेरपा तथा एक अन्य युवक विनोद छेत्री को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
साथ ही पूरे मामले की जांच में भी पुलिस जुटी हुई है.शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दूसरी ओर इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय माकपा नेता तथा सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन दिलीप सिंह,जीवेश सरकार तथा वाम मोर्चा के घटक दलों के अन्य नेता मृतक के परिवार वालों से मिले. दिलीप सिंह ने कहा कि राज्य में तृणमूल सरकार के शासनकाल में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है.
यहां जंगल राज है. यह हत्याकांड भी इसी बात का नमूना है. उन्होंने आरोपियों को तृणमूल समर्थक बताया. श्री सिंह ने कहा कि मीना सुब्बा माकपा नेता रही हैं. वह 15 साल तक डाबग्राम 1 ग्राम पंचायत की प्रधान थीं. इतना ही नहीं वह जिला परिषद की सदस्य भी रह चुकी हैं.जिसकी हत्या की गयी है उसका जबकि राजनीति से कोई लेना देना नहीं था. उन्होंने तमाम आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा देने की भी मांग की. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की भी धमकी दी.
इस बीच माकपा ने इस मामले को लेकर भक्ति नगर थाना को एक ज्ञापन देने का निर्णय लिया है. शुक्रवार माकपा के नेता आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भक्ति नगर थाना में एक ज्ञापन देंगे. दूसरी ओर इस हत्याकांड से सालुगाड़ा इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. खासकर राजफापरी इलाके के लोगों में शोक के साथ रोष भी है. वहां पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.