कोलकाता : बीजपुर थाना अंतर्गत हालीशहर नगरपालिका के 12 नंबर वार्ड पार्षद सुनीता विश्वास के घर में तोड़फोड़ करने का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगाया गया है. यह वारदात शनिवार रात को हालीशहर के कोना कॉलोनी इलाके में हुई. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
Advertisement
तृणमूल समर्थकों पर भाजपा पार्षद के घर में तोड़फोड़ का आरोप
कोलकाता : बीजपुर थाना अंतर्गत हालीशहर नगरपालिका के 12 नंबर वार्ड पार्षद सुनीता विश्वास के घर में तोड़फोड़ करने का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगाया गया है. यह वारदात शनिवार रात को हालीशहर के कोना कॉलोनी इलाके में हुई. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. इस मामले में अब तक किसी को […]
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा समर्थकों का आरोप है कि तृणमूल छोड़ कर बीजेपी में शामिल होने के कारण तृणमूल समर्थकों का एक दल सुनीता विश्वास के घर में तोड़फोड़ किया. इस घटना में घर का कीमती सामान और खिड़कियों में लगे शीशे तोड़ दिया गये.
बताया गया कि इस वारदात में सुनीता देवी की मां घायल हो गयीं. खबर मिलते ही रविवार सुबह बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह पार्षद के घर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
मिली जानकारी के अनुसार खबर मिलते ही मामले की छानबीन करने जब पुलिस इलाके में पहुंची तो भाजपा समर्थकों ने घेराव कर विरोध प्रर्दशन किया. पुलिस ने लोगों को समझा कर मामले को शांत किया. सुनीता विश्वास का आरोप है कि तृणमूल छोड़ कर भाजपा में शामिल होने के कारण ही उनके घर में तोड़फोड़ किया गया है.
तृणमूल विधायक सुनिल सिंह का कहना है कि भाजपा समर्थकों ने उनके पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की. इस मामले में अर्जुन सिंह ने कहा कि तृणमूल कार्यकर्ता हताश हैं, इस कारण ही मारपीट कर भाजपा समर्थकों को डराने धमकाने की कोशिश की जा रही है. यहां की जनता वोट देकर इसका जवाब देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement