खून से लथपथ थे युवकों के शव
Advertisement
आम बागान से दो शव बरामद
खून से लथपथ थे युवकों के शव धारदार हथियार से हत्या की आशंका जुआ अड्डों को बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन मालदा : आम के बगीचे से दो युवकों के शव खून से लथपथ अवस्था में मिले हैं. इस घटना से मालदा थाना अंतर्गत साहापुर ग्राम पंचायत इलाके में सनसनी […]
धारदार हथियार से हत्या की आशंका
जुआ अड्डों को बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मालदा : आम के बगीचे से दो युवकों के शव खून से लथपथ अवस्था में मिले हैं. इस घटना से मालदा थाना अंतर्गत साहापुर ग्राम पंचायत इलाके में सनसनी है. शनिवार की सुबह आम बागान में शवों को देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. उसके बाद विशाल पुलिस बल के साथ मालदा के डीएसपी श्यामल मंडल, ओल्ड मालदा थाना के आइसी शांतिनाथ पांजा पहुंचे. उन्होंने घटना की छानबीन शुरू कर दी. मृत दोनों युवकों का नाम उज्जवल चौधरी (19) और किरण कर्मकार (18) है.
दोनों पेशे से टोटो चालक था. दोनों युवक मालदा शहर के उत्तर बालुचर इलाके का बताया जाता है. स्थानीय सूत्र के अनुसार घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने इलाके में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और जुए के अड्डों को बंद करने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने पुलिस के सामने प्रतिवाद किया. स्थानीय लोगों के अनुसार हत्या की यह वारदात मादक पदार्थों के कारोबारी और जुआरी कर सकते हैं. इस बारे में पुलिस प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
प्राथमिक जांच के अनुसार दोनों किशोरों की हत्या धारदार हथियार या किसी भारी वस्तु से की गई है. दोनों शव एक-दूसरे से 10 मीटर की दूरी पर पाये गये हैं. मृतकों के बगल से एक चाकू भी बरामद किया गया है. ग्रामीणों से बातचीत के जरिये पता चला है कि दोनों किशोर आसपास के किसी इलाके के नहीं हैं.
ओल्ड मालदा थाना के आइसी शांतिनाथ पांजा ने बताया कि कम उम्र के दो किशोरों के शव मिले हैं. प्राथमिक जांच के अनुसार यह हत्या का मामला लगता है. हालांकि अंत्यपरीक्षण की रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनकी मृत्यु की असली वजह का पता चलेगा. दोनों शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज के शवगृह में भेजा गया है. उधर इस हत्या की घटना के विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष विरोध जताया है. स्थानीय निवासी अलक महतो, शहदेव मंडल और बासुदेव हालदार का कहना है कि साहापुर इलाके के आम बागानों में व्यपक रूप से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. इसके अलावा वहां जुए के अड्डे भी लगते हैं.
इसके पहले पुलिस से इसकी शिकायत की गई थी. यहां तक कि उन्होंने दो मादक कारोबारियों को पुलिस के सुपुर्द भी किये थे, लेकिन उसके बावजूद अवैध कारोबार जारी है. ग्रामीणों का अनुमान है कि मादक पदार्थ के कारोबारियों ने ही दोनों किशोरों की हत्या की है.
साहापुर ग्राम पंचायत के सदस्य सुशांत कुंडू ने बताया कि आज सुबह उन्हें इस हत्या की जानकारी मिली है. इस घटना के पीछे आइपीएल क्रिकेट मैच को लेकर बेटिंग गिरोह का हाथ हो सकता है. इसके अलावा शराब और गांजा कारोबारी भी इससे जुड़े हो सकते हैं. इस तरह के अवैध कारोबार लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस सबकुछ जानते हुए भी जरूरी कदम नहीं उठा रही है. वहीं ओल्ड मालदा थाना के आइसी शांतिनाथ पांजा ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. मूत किशोरों की पहचान करने की कोशिश हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement