36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्तों ने चाकू गोद कर मारा

हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार सिलीगुड़ी : गली क्रिकेट में 20 रूपए का दांव एक युवक को भाड़ी पर गया. इस दांव की वजह से गहराये आपसी विवाद में दोस्तों ने ही चाकू गोद कर एक की हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी मच गयी है. बीते बुधवार की देररात यह […]

हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : गली क्रिकेट में 20 रूपए का दांव एक युवक को भाड़ी पर गया. इस दांव की वजह से गहराये आपसी विवाद में दोस्तों ने ही चाकू गोद कर एक की हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी मच गयी है. बीते बुधवार की देररात यह घटना सिलीगुड़ी से सटे सुकना स्थित मोहरगांव चाय बागान इलाके में घटी है. जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. पुलिस ने मृतक की पहचान बिट्टू लामा (21) के रूप में की है.
हत्या के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में नील कमल मालपहाड़िया (29) व शिलास मुंडा (27) शामिल हैं. गुरूवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया. गुरूवार आरोपियों को सिलीगुड़ी महकमा एसीजेएम अदालत में पेश किया गया. अदालत ने दोनों आरोपियों को पांच दिन के रिमांड पर प्रधान नगर थाना पुलिस को सौंप दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की मां काफी पहले ही स्वर्ग सिधार चुकी है. वह अपने पिता के साथ दिल्ली में रहता है. अप्रैल के प्रथम सप्ताह में वह मतदान करने के लिए सिलीगुड़ी आया था. मोहरगांव चाय बागान के जंगलीकोटा इलाके में उसके दादा व दादी हैं. अगले दो-चार दिन बाद वह वापस दिल्ली लौटने वाला था. रोजाना वह इलाके के लड़कों के साथ क्रिकेट खेलता था. बीते बुधवार को भी वह मोहरगांव चाय बागान के मैदान में क्रिकेट खेलने गया.
स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खेल के दौरान दो पक्षों के बीच काफी विवाद हुआ. इसके बाद सभी अपने-अपने घर चले गये. देररात एक गुट के लड़के फिर एकत्रित हुए और बिट्टू को बुलवाया. बिट्टू के साथ काफी बहस हुयी. इसी क्रम में आरोपियों ने बिट्टू पर चाकू से हमला कर दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
प्रधान नगर थाना पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर खेले गये क्रिकेट में 20 रूपए का दांव लगाया गया था. यही दांव बिट्टू के लिए घातक सिद्ध हुआ. दांव को लेकर ही विवाद का सूत्रपात हुआ. देररात हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुयी. इसी क्रम में आरोपियों ने बिट्टू पर चाकू से हमला किया. बिट्टू के बायीं पसलियों में चाकू से तीन बार गोदने का निशान पाया गया है. तेजधार वाले चाकू से लगातार तीन हमले में ही उसकी जान चली गयी.
प्रधान नगर थाना पुलिस अधिकारी ने बताया चाकू गोदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को गुरूवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है. अदालत ने आरोपियों को पांच दिन की रिमांड पर सौंपा है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी तरूण हलदार ने बताया कि घटना के कुछ ही देर बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत ने दोनों को रिमांड पर सौंपा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें