17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कार्यकर्ता की नृशंस हत्या, बीच-बचाव में दो जख्मी

घटना में 10 भाजपाई नामजद, भाजपा ने किया इंकार मालदा : तृणमूल कार्यकर्ता की नृशंस हत्या का आरोप भाजपा समर्थित बदमाशों पर लगा है. मालदा में तीसरे चरण का लोकसभा चुनाव खत्म होने के 72 घंटे के भीतर पुकुरिया थाना के शिमला गांव में यह खूनी खेल खेला गया. घटना में तृणमूल कार्यकर्ता को बचाने […]

घटना में 10 भाजपाई नामजद, भाजपा ने किया इंकार

मालदा : तृणमूल कार्यकर्ता की नृशंस हत्या का आरोप भाजपा समर्थित बदमाशों पर लगा है. मालदा में तीसरे चरण का लोकसभा चुनाव खत्म होने के 72 घंटे के भीतर पुकुरिया थाना के शिमला गांव में यह खूनी खेल खेला गया. घटना में तृणमूल कार्यकर्ता को बचाने आये दो अन्य तृणमूल समर्थकों राजू महालदार (32) एवं गणेश महालदार (28) गंभीर रूप से जख्मी हो गयें है. घायलों को इलाज के लिए अढ़ाईडांगा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गुरुवार रात लगभग 12 बजे इस घटना के बाद शिमला गांव में पुकुरिया थाना से विशाल पुलिस बल मौके पर पहुंची. घटना में हमलावर उत्तम महालदार, शक्ति महालदार सहित 10 लोगों के खिलाफ मृतक के बड़े भाई टुटुल महालदार ने पुकुरिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है. घटना के बाद सभी आरोपी इलाके से फरार हैं. छानबीन के दौरान पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मृत युवक का नाम सनातन महालदार (30) है. वह इलाके में सक्रिय तृणमूल कार्यकर्ता के तौर पर परिचित था और हॉकरी का काम करता था. परिवार में उसके माता-पिता, भाई, पत्नी व चार साल का एक बच्चा है. गुरुवार रात कीर्तन सुनकर वापस लौटते समय कुछ बदमाशों ने उसपर अचानक हमला बोल दिया. सड़क पर घेरकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. उसके शरीर पर कई जगह तेज हथियार से वार करने के निशान पाये गये है.

मृतक के मां पार्वती महालदार ने पुलिस को बताया कि उनका पूरा परिवार तृणमूल समर्थक है. उनके बेटे को भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के पहले से उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए दवाब डाल रहे थे. इस बात को उनके बेटे ने नहीं माना. मतदान से पहल घर के सामने तृणमूल का अस्थायी कैंप लगाया गया था. इस बात से नाराज भाजपाइयों ने बदला लेने की धमकी देने लगे. गुरुवार रात कीर्तन से लौटते समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने हसुआ से वार कर उसकी हत्या कर दी. घर से सिर्फ 40 मीटर दूर बेटे के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह घटनास्थल पर दौर कर गयीं. उसने देखा की बेटा जमीन पर गिरकर छटफटा रहा है. जबकि आरोपी हसुंआ लेकर वहीं खड़ा था. इसके बाद गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस के पास घटना की शिकायत दर्ज करवायी गयी.

उत्तर मालदा के तृणमूल प्रत्याशी मौसम नूर ने कहा कि उनके इलाके पुकुरिया के शिमला गांव में पार्टी कार्यकर्ता का भाजपाइयों ने हत्यी कर दी है. घटना का तीब्र विरोध जताते हुए पुलिस के पर 48 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आन्दोलन की चेतावनी दी है.

भाजपा जिला अध्यक्ष संजीत मिश्र ने बताया कि यह सच है कि मृतक तृणमूल व हत्यारा भाजपाई था. लेकिन हत्याकांड के साथ राजनीति का कोई संबंध नहीं था. कीर्तन को लेकर कमेटी गठन एवं रुपए वसूली को लेकर विवाद छिड़ा था. कीर्तन में कौन सा गुट पैसे उठायेंगे व कौन कीर्तन का संचालन करेगा. इसी बात को लेकर गड़बड़ी व संघर्ष शुरू हुआ. इसी को लेकर एक व्यक्ति की हत्या हुई है. पुलिस की छानबीन में मामला साफ हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें