बांसद्रोनी में एक कारखाने के पास मौजूद तालाब में फेंक दिया था शव
Advertisement
काम दिलाने के बहाने मुर्शिदाबाद से कोलकाता बुला कर की हत्या
बांसद्रोनी में एक कारखाने के पास मौजूद तालाब में फेंक दिया था शव कोलकाता : संपत्ति विवाद में चाचा ने अपने ही भतीजे की सुपारी किलरों से हत्या करवा दी. इस हत्या के लिए दो सुपारी किलरों को 10 हजार रुपये दिये गये थे. यह वारदात बांसद्रोनी इलाके की है. इलाके में एक कारखाने के […]
कोलकाता : संपत्ति विवाद में चाचा ने अपने ही भतीजे की सुपारी किलरों से हत्या करवा दी. इस हत्या के लिए दो सुपारी किलरों को 10 हजार रुपये दिये गये थे. यह वारदात बांसद्रोनी इलाके की है.
इलाके में एक कारखाने के पास तालाब से उसका शव पाया गया था. मृत युवक का नाम रबिउल इस्लाम है. वह मुर्शिदाबाद का रहनेवाला था. उसके कत्ल के आरोप में पुलिस ने उसके चाचा मोतिउर रहमान, फरहान और शाहीन है. तीनों ने कत्ल की साजिश रचने व कत्ल करने के आरोप को स्वीकार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इलाके के तालाब से शव मिलने के बाद पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी हत्या किये जाने का पता चला. इसके बाद पुलिस मृतक के परिवार के सदस्यों के अलावा आसपास के इलाके के लोगों से पूछताछ कर रही थी. इसी जांच में अपने चाचा द्वारा कत्ल कराये जाने का पता चला, जिसके बाद पहले चाचा मोतीउर रहमाम फिर दो सुपारी किलर फरहान व शाहीन को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार आरोपी चाचा ने बताया कि प्रॉपर्टी विवाद के लिए बदला लेने के इरादे से रबिउल को काम दिलाने के बहाने मुर्शिदाबाद से कोलकाता बुलाया गया. इसके बाद पहले से तैयार दो सुपारी किलरों से उसकी हत्या करवा दी गयी. कत्ल के तीनों आरोपियों के अदालत में पेश करने पर पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement