कोलकाता : महानगर के उल्टाडांगा इलाके से एक किशोरी का अपहरण कर उसे यूपी ले जाकर डांसबार में धकेलने के दो आरोपियों को अदालत ने लंबी सुनवाई के बाद शुक्रवार को दोषी करार दिया. दोषी करार दोनों बदमाशों के नाम सुरेश गुप्ता और राहुल घोष हैं. इस अपराध को अदालत ने जघन्य करार देते हुए दोनों को उम्रकैद की सजा सुनायी.
Advertisement
किशोरी के दो अपहर्ताओं को उम्रकैद
कोलकाता : महानगर के उल्टाडांगा इलाके से एक किशोरी का अपहरण कर उसे यूपी ले जाकर डांसबार में धकेलने के दो आरोपियों को अदालत ने लंबी सुनवाई के बाद शुक्रवार को दोषी करार दिया. दोषी करार दोनों बदमाशों के नाम सुरेश गुप्ता और राहुल घोष हैं. इस अपराध को अदालत ने जघन्य करार देते हुए […]
इसके साथ ही दोनों को 10-10 हजार रुपये जुर्माना भरने का भी आदेश दिया. अदालत सूत्रों के मुताबिक उल्टाडांगा इलाके के देशबंधु पार्क के पास रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर दो शातिर बदमाश उसे यूपी ले गये थे. वहां देवरिया जिले के रामपुर कारखाना इलाके में उसे रखा.
इसके बाद उसे एक डांस बार में ले जाकर डांस करवा रहे थे. इधर इसकी शिकायत उल्टाडांगा थाने में दर्ज होने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दोनों आरोपियों को देवरिया से गिरफ्तार किया और किशोरी को उनके गिरफ्त से मुक्त करवाया.
इसके बाद सियालदह फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश शांतनु दत्ता ने इस मामले की सुनवाई करते हुए इस घटना को जघन्य करार दिया. उन्होंने दोनों को उम्रकैद की सजा सुनायी और 10-10 हजार रुपये जुर्माना देने का भी आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement