चार युवक बुरी तरह से हुए जख्मी, एक की हालत गंभीर
एक गुट माकपा तो दूसरा गुट तृणमूल समर्थक
तीन गिरफ्तार, डीवाइएफआई नेता भी हिरासत में
सिलीगुड़ी : जब राज्य में सत्ताधारी तृणमूल, माकपा व कांग्रेस के नेता एक दूसरे को रंग लगाकर भाईचारे का पैगाम दे रहे थे, उसी समय शहर से सटे दार्जिलिंग मोड़ के राजीव नगर इलाके में तृणमूल व माकपा समर्थक होली की आड़ में अपनी दुश्मनी निकाल रहे थे. कल होली खेलने के दौरान दो गुटों में भारी मारपीट हुयी.
रंग गुलाल के स्थान पर दोनों गुटों ने एसिड से होली खेली. यहां तक कि एक गुट ने घरों में तोड़-फोड़ भी की. एसिड के हमले में चार लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. एक युवक का चेहरा बुरी तरह से खराब हो गया है. इस मामले में प्रधान नगर थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही माकपा समर्थित छात्र संगठन डीवाईएफआई नेता को भी हिरासत में लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव, दार्जिलिंग से तृणमूल समर्थित गोजमुमो उम्मीदवार अमर सिंह राई, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के कांग्रेस विधायक सह दार्जिलिंग लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार शंकर मालाकार व माकपा नेता सह सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य एक दूसरे को गुलाल व रंग लगाकर भारतीय राजनीति की सुंदरता व भाईचारा बिखेर रहे थे, उसी समय सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड स्थित दार्जिलिंग मोड़ के राजीव नगर इलाके में होली की आड़ में आपसी दुश्मनी निभाई जा रही थी.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर राजीव नगर इलाका निवासी समीर छेत्री का बेटा अपने दल बल के साथ एक घर में गया और घर वालों को रंग व गुलाल लगाने लगा. उसने महिलाओं को भी जबरन रंग लगाया. विरोध करने पर विवाद शुरू हुआ और दोनों पक्षों में हाथापाई हो गयी. आरोप है कि इसी क्रम में घर वालों ने समीर छेत्री के बेटे पृथीश छेत्री व उसके साथियों पर एसिड फेंक दिया. जिसमें चार युवक घायल हो गये.
घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं घायलों को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिवार वालों ने घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद से घर वाले फरार हैं. पुलिस ने शुक्रवार की रात ही मकान मालिक, मालकिन व एक किरायेदार को हिरासत में ले लिया. शनिवार सुबह घायल पृथिश छेत्री के पिता समीर छेत्री ने प्रधान नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी.
अपनी शिकायत में समीर छेत्री ने माकपा समर्थित छात्र संगठन डीवाईएफआई जिला नेता सागर शर्मा, आनंद प्रमाणिक, बलराम सरकार, अनिता सरकार व रोहित मुंडा व अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिक दर्ज करायी है. उन्होंने एसिड फेंक कर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है. शिकायत मिलते ही पुलिस ने रात से हिरासत में रखे बलराम सरकार, उसकी पत्नी अनिता सरकार व उसके घर में रहने वाला एक किरायेदार रोहित मुंडा को गिरफ्तार कर लिया.
यहां बता दें कि समीर छेत्री राजीव नगर इलाके में तृणमूल नेता के नाम से परिचित हैं. वहीं बलराम व अनिता मकान मालिक हैं और इलाके में माकपा समर्थक माने जाते हैं. पुलिस सूत्रों की माने को घायलों को देखकर एसिड अटैक का मामला नहीं मालूम होता है. बल्कि रंग में किसी केमिकल के मिले होने से रिएक्शन व एलर्जी हो सकती है. घायलों के चेहरे व शरीर पर जख्म पाये गये हैं. उसकी मेडिकल जांच करायी जा रही है.
प्रधान नगर थाना पुलिस ने प्राप्त जानकारी के अनुसार बलराम सरकार, अनिता सरकार और रोहित मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन तीनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड मांगी गयी है. वहीं माकपा नेता सागर शर्मा और अनारुल प्रमाणिक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घायलों के मेडिकल रिपोर्ट पर भी काफी कुछ टिका है.