22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारिवारिक विवाद में झड़प एक की मौत, चार जख्मी

मालदा : पारिवारिक विवाद को लेकर गृहवधू के मायकेवालों और ससुरालवालों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में गृहवधू के चाचा आमिरुल इस्लाम (40) की मौत हो गई, जबकि उनका एक भतीजा सलीम शेख (25) गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. सलीम गृहवधू का बड़ा भाई है. उधर, ससुरालवालों के पक्ष से ही […]

मालदा : पारिवारिक विवाद को लेकर गृहवधू के मायकेवालों और ससुरालवालों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में गृहवधू के चाचा आमिरुल इस्लाम (40) की मौत हो गई, जबकि उनका एक भतीजा सलीम शेख (25) गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. सलीम गृहवधू का बड़ा भाई है.

उधर, ससुरालवालों के पक्ष से ही दो लोग जख्मी हुए हैं. घायलों में से तीन लोगों का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है, जबकि एक को कोलकाता रेफर किया गया है. शनिवार की रात को यह घटना ओल्ड मालदा थाना अंतर्गत रसीलादह गांव में घटी है.

घटना की रात को ही गृहवधू के परिवारवालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से आरोपी फरार बताये गये हैं. घायलों में गृहवधू मानती बीबी के पति आमिनूल हक के दो भाई रेहेसानू हक (28) और मोबारक हक (26) शामिल हैं. इनके सिर पर धारदार हथियार से वार किये गये हैं. वहीं सलीम शेख के सिर पर 10 टांके पड़े हैं.

सलीम शेख ने बताया कि उनकी बहन के ससुरालवाले बात-बात पर मानती पर अत्याचार करते थे. उसके साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. शनिवार की रात को खाना खिलाने को लेकर बहन का जीजा के साथ विवाद शुरू हो गया.

उसके बाद जीजा ने उसकी बहन की जूतों से पिटायी की जिसके बाद वह रोती-रोती बगल में ही मायके चली गई. इस घटना की शिकायत को लेकर चाचा आमिरुल इस्लाम और हमलोग बहन के ससुराल पहुंचे.

उसी समय उसके ससुरालियों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया. इस घटना में चाचा अमिरुल इस्लाम की मृत्यु हो गई. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके चाचा की रॉड से पीट-पीटकर हत्या की गई है. बाद में जब आसपास के लोग जमा हुए तो आरोपी वहां से भाग गये.

वहीं ससुराल पक्ष के एक रिश्तेदार ने कहा कि सबसे पहले गृहवधू के मायके वालों ने ही उन पर हमला किया है. हत्या के मामले में उनके परिवार का कोई व्यक्ति शामिल नहीं है. उधर, ओल्ड मालदा थाना के आइसी शांतिनाथ पांजा ने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर गृहवधू के मायके वालों और ससुरालवालों के बीच संघर्ष की घटना घटी है उसी में गृहवधू के चाचा की मौत हो गई है, जबकि चार लोग जख्मी हुए हैं. पूरे घटना की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें