Advertisement
कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की गाड़ी पर फिर हुआ हमला
कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की गाड़ी पर हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर लगा है. बंगाल भाजपा के अनुसार, रविवार सुबह कोलकाता में यह हमला तब किया गया, जब वह प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए सॉल्टलेक स्थित अपने आवास से हुगली के लिए रवाना हो रहे थे. […]
कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की गाड़ी पर हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर लगा है. बंगाल भाजपा के अनुसार, रविवार सुबह कोलकाता में यह हमला तब किया गया, जब वह प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए सॉल्टलेक स्थित अपने आवास से हुगली के लिए रवाना हो रहे थे.
बताया जा रहा है कि जैसे ही वह अपनी गाड़ी में बैठने के लिए आगे बढ़े, एक बड़ा सा ईंट का टुकड़ा सीधे उनकी गाड़ी के कांच से जा टकराया. ईंट के टुकड़े से गाड़ी के विंड स्क्रीन का कांच चटक गया.
घटना की सूचना विधाननगर पुलिस कमिश्नरी की टीम को दी गई है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच चल रही है. इधर, बंगाल भाजपा ने ट्वीट किया है कि प्रदेश अध्यक्ष पर हमला कर भाजपा को रोका नहीं जा सकता. हम दिलीप घोष के नेतृत्व में लड़कर पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकेंगे.
भाजपा नेताओं का आरोप है कि राज्य में दिनोंदिन मजबूत होती भाजपा से परेशान होकर सत्तारूढ़ तृणमूल के लोग हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने में जुटे हैं. दिलीप घोष पर हमला करने वाले लोग तृणमूल से जुड़े हुए हैं. हालांकि पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement