पानागढ़ : पूर्व प्रधान जिले के गलसि में भाजपा कर्मी के साथ अभद्र आचरण तथा दुष्कर्म करने की कोशिश के मामले को लेकर बर्दवान जिला पुलिस अधीक्षक से लिखित रूप में गुहार लगाया है. बताया जाता है कि बाजार में स्थानीय तृणमूल नेता ने महिला कर्मी के साथ अभद्र आचरण तथा दुष्कर्म करने की कोशिश की.
घटना के दौरान सिविक पुलिस मौजूद थी. थाने में अभियोग के बाद भी अभियुक्त कर्मी को गिरफ्तार नहीं किया गया. इस घटना को लेकर शनिवार को पुलिस अधीक्षक से भाजपा कर्मी ने गुहार लगाते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा गलसी थाना पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इस आरोप को लेकर स्थानीय तृणमूल नेता सुबोध घोष का कहना है कि आरोप बेबुनियाद हैं. भाजपा महिला कर्मी इलाके में अशांति फैलाना चाहती है.