कोलकाता: राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने घोषणा की कि खाद्य विभाग में 1100 नये फूड सब इंस्पेक्टरों की जुलाई में नियुक्ति होगी. शुक्रवार को विधानसभा में खाद्य विभाग के बजट पर बहस का जवाब देते हुए श्री मल्लिक ने कहा कि 34 वर्षो के वाम मोरचा शासन काल में नियुक्ति नहीं हुई है.
इस कारण विभाग में कर्मचारियों की भारी किल्लत है. कर्मचारियों की किल्लत दूर करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की मदद से जुलाई में 1100 फूड सब इंस्पेक्टरों की नियुक्ति होगी और उनको प्रशिक्षण दिया जायेगा. फिर उन्हें राज्य के विभिन्न इलाकों में तैनाती की जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा स्वीकार किया कि खाद्य विभाग में भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए उन्होंने कदम उठाये हैं.
आठ सतर्कता टीम का गठन किया है. जहां भी भ्रष्टाचार की सूचना मिलती है, वहां 24 घंटे के अंदर टीम पहुंच जाती है. उन्होंने स्वीकार किया कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में कुछ सफल होने के बावजूद अभी तक खाद्य विभाग में पूरी तरह से कार्य संस्कृति लौटाने में सफल नहीं हो पाये हैं. मंत्री के रूप में वह बैठक करते रहते हैं, वहीं यूनियनें जुलूस निकालते रहती है. कर्मचारी 12 बजे आते हैं और दो बजे चले जाते हैं. उन्होंने साफ कहा कि यूनियनों पर रोक लगानी होगी.
खुलेंगी 390 राशन दुकानें
श्री मल्लिक ने बताया कि राज्य में 390 राशन दुकानें खुलेंगी. इसके लिए विज्ञापन दिये जा चुके हैं तथा इंटरनेट से आवेदन मंगवाये गये हैं. इसमें किसी प्रकार का पक्षपात नहीं होगा. इसके साथ ही राज्य के सभी ब्लॉक गोदाम बनेंगे. उन्होंने कहा कि अब डिस्ट्रिब्यूटरों से सीधे राशन दुकानों में अनाज की सप्लाइ होती है. इससे 90 फीसदी चोरी पर रोक लगी है.
आलू घोटाले में पूर्व वित्त मंत्री से हो पूछताछ
श्री मल्लिक ने कहा कि आलू घोटाले में राज्य के पूर्व वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता से पूछताछ होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय 74 करोड़ रुपये के आलू खरीदे गये और उनके विभाग को मात्र 46 करोड़ रुपये मिले. बाकी राशि कहां गयी. इसी तरह से लौह अयस्क घोटाले की भी सीआइडी जांच जारी है. जो भी दोषी पाये जायेंगे, उन्हें नहीं छोड़ा जायेगा.