22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा : गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हावड़ा : बाली के निश्चिंदा थाना अंर्तगत बामुनडांगा इलाके में सिटी पुलिस की खुफिया विभाग ने भारी मात्रा में गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम सुभाष घोष आैर उत्तम सरकार हैं. ये दोनों एक कार पर सवार थे. उन्होंने उनकी कार भी जब्त कर ली है. जानकारी के अनुसार, […]

हावड़ा : बाली के निश्चिंदा थाना अंर्तगत बामुनडांगा इलाके में सिटी पुलिस की खुफिया विभाग ने भारी मात्रा में गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम सुभाष घोष आैर उत्तम सरकार हैं. ये दोनों एक कार पर सवार थे.

उन्होंने उनकी कार भी जब्त कर ली है. जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के अाधार पर बुधवार देर रात खुफिया विभाग की टीम दो नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के बामुनडांगा इलाके में पहुंची और देखा कि सड़क किनारे एक कार खड़ी है आैर उसमें दो लोग बैठे हैं.

कार की तलाशी लेने पर उसमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया और उसमें बैठे तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों के पास से 11 हजार रुपये नकद भी बरामद किये गये हैं. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के पास ये दोनों किसी को गांजा बेचने आये थे. पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें