आसनसोल : कुल्टी थाना क्षेत्र के रामपुर चेकपोस्ट पर फर्जी कागजात दिखाने के आरोप में एआरटीओ जीवंत गुहा की शिकायत पर कुल्टी थाना पुलिस ने धनबाद निवासी आरोपी सह ट्रक मालिक सूर्यदेव सिंह को गिरफ्तार किया. उसे मंगलवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजीएम के समक्ष पेश किया गया.
पुलिस जांच अधिकारी ने पूरे मामले की छानबीन करने के लिए उसकी पांच दिनों की पुलिस रिमांड की मांग सीजीएम कोर्ट से की. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सीजीएम ने आरोपी की तीन दिनों की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस को सौंप दिया. एआरटीओ श्री गुहा ने कहा है कि बीते चार फरवरी की मध्यरात्रि जब चेकपोस्ट में जांच चल रही थी तभी आरोपी के ट्रक चालक ने कई ऐसे दस्तावेज पेश किए जिसकी वैद्यता समाप्त हो गयी थी.