13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : प्रेमिका के पति की कर दी हत्या

जख्म देख डॉक्टरों को हुआ शक, पुलिस की सख्त पूछताछ में कबूला अपराध पहले किया जानलेवा हमला, फिर दुर्घटना बता ले गया अस्पताल बेहला के बुड़ो शिवतल्ला मेन रोड व राय बहादुर रोड चौराहे की घटना कोलकाता : एक सिरफिरे आशिक ने अवैध संबंध में बाधक बन रहे प्रेमिका के पति की हत्या कर दी. […]

  • जख्म देख डॉक्टरों को हुआ शक, पुलिस की सख्त पूछताछ में कबूला अपराध
  • पहले किया जानलेवा हमला, फिर दुर्घटना बता ले गया अस्पताल
  • बेहला के बुड़ो शिवतल्ला मेन रोड व राय बहादुर रोड चौराहे की घटना
कोलकाता : एक सिरफिरे आशिक ने अवैध संबंध में बाधक बन रहे प्रेमिका के पति की हत्या कर दी. हालांकि वह इसे दुर्घटना का रूप देना चाह रहा था, लेकिन अपनी चाल में सफल नहीं हो सका. पुलिस ने आरोपी राकेश हल्दार को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का नाम सुरोजीत दास उर्फ शुभो (21 वर्ष) था. वह चंडीतल्ला मेन रोड का रहनेवाला था. वह ट्रक चालक था. यह घटना बेहला इलाके के बुड़ो शिवतल्ला मेन रोड व राय बहादुर रोड चौराहे के पास बुधवार देर रात हुई.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चिकित्सकों ने बताया कि शुभो के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, जिसे देखने के बाद यह मामला सड़क हादसा का नहीं लग रहा था. शक होने पर सुरोजीत को घायल अवस्था में अस्पताल लानेवाले छोटन माइति एवं राकेश हल्दार से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू की, जिसमें हत्या का खुलासा हुआ.
आरोपी राकेश हल्दार ने स्वीकार किया कि सुरोजीत की पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध था. हाल में इसकी भनक सुरोजीत को मिल गयी थी और वह रिश्ते में बाधक बन रहा था. उसे रास्ते से हटाने के लिए उनसे यह साजिश रची. अकेला पाकर सुरोजीत के सिर पर भारी लकड़ी से प्रहार कर दिया. फिर एक दोस्त को सड़क हादसे की बात बताकर उसकी मदद से सुरोजीत को अस्पताल लेकर गया. सुरोजीत की हालत काफी नाजुक थी, जिस कारण कुछ देर में उसकी मौत हो गयी.
हालांकि वह पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में सफल नहीं हो सका. सख्ती से की गयी पुलिस की पूछताछ में वह टूट गया और अारोप को स्वीकार कर लिया. इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस अयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि इस मामले में और कोई शामिल है या नहीं, इसकी भी जांच हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें