Advertisement
मालदा : मकान-किरायदार विवाद, मकानमालिक ने किरायेदार पर किया हमला, महिला चिकित्सक घायल
मालदा : किराये का मकान खाली करने के लिए कहने पर किरायेदार के हमले में मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक महिला चिकित्सक घायल हो गईं. बुधवार रात करीब 10 बजे यह घटना मालदा शहर के दक्षिण सिंगातला इलाके में घटी. हमले में गंभीर रूप से घायल गायनो विभाग की महिला चिकित्सक अनिता दास (48) […]
मालदा : किराये का मकान खाली करने के लिए कहने पर किरायेदार के हमले में मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक महिला चिकित्सक घायल हो गईं. बुधवार रात करीब 10 बजे यह घटना मालदा शहर के दक्षिण सिंगातला इलाके में घटी. हमले में गंभीर रूप से घायल गायनो विभाग की महिला चिकित्सक अनिता दास (48) को रात में ही मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
इस मामले में किरायेदार पीयूष दास समेत 15 लोगों के खिलाफ इंगलिश बाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. इस घटना को लेकर चिकित्सकों के संगठन आइएमए ने जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य और पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद से आरोपी फरार बताये जा रहे हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अनिता दास मालदा शहर के दक्षिण सिंगातला में अपने घर में बेटे के साथ रहती हैं. कुछ सालों से पीयूष दास नामक एक व्यक्ति सपरिवार उनके घर में भाड़े पर रह रहा है. चिकित्सक ने जब मकान खाली करने को कहा, तभी से विवाद चल रहा है. चिकित्सक का आरोप है कि किरायेदार मकान खाली करने की जगह उल्टे उन्हीं को बेदखल करने की धमकी देता है.
बुधवार की सुबह उसने दल-बल के साथ पहुंचकर गोली मार देने की धमकी दी. इसके बाद उसी दिन रात करीब 10 बजे उसने अचानक हमला बोल दिया. बंदूक दिखाकर मारपीट की गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और अस्पताल भिजवाया.
घटना के संबंध में मालदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अमित दा ने कहा कि पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करने को कहा गया है. इंगलिश बाजार थाने के आइसी पुर्णेन्दु कुंडू ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement