कोलकाता: प्याज की बढ़ती कीमत पर नियंत्रण रखने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. केंद्र सरकार का पत्र मिलते ही राज्य के कृषि व विपणन मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की और जमाखोरी रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाने का निर्देश दिया है.
इसकी जानकारी देते हुए राज्य के कृषि व कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी जिलों के डीएम को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है. साथ ही राज्य सरकार यहां के कुछ जिलों में प्याज की खेती कराने की योजना बना रही है.
इसलिए प्याज के बीजों को एकत्रित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्याज सहित अन्य उत्पादों की बढ़ती कीमत पर सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में महंगाई के लिए बनी टास्क फोर्स की बैठक होगी और इस बैठक में महंगाई को रोकने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिये जायेंगे.