Advertisement
ठेका श्रमिकों पर बदमाशों ने किया हमला, छह घायल
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी नपा के दो नंबर वार्ड के विवेकानंद पल्ली इलाके में शुक्रवार देर रात केएमडीए योजना के तहत नियुक्त ठेका श्रमिकों पर हमला किया गया. बताया जाता है कि स्कूल के गेट का ताला तोड़कर अंदर सो रहे श्रमिकों को पीटा गया. इस दौरान छह श्रमिक घायल हुए […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी नपा के दो नंबर वार्ड के विवेकानंद पल्ली इलाके में शुक्रवार देर रात केएमडीए योजना के तहत नियुक्त ठेका श्रमिकों पर हमला किया गया. बताया जाता है कि स्कूल के गेट का ताला तोड़कर अंदर सो रहे श्रमिकों को पीटा गया. इस दौरान छह श्रमिक घायल हुए है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों में शामिल तीन के नाम हबीबुर रहमान, शेख कालू और रिजू दास है.जानकारी के मुताबिक, नैहाटी नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में निकासी व्यवस्था मजबूती के लिए ड्रेन बनाने का काम करवाया जा रहा है. इसके लिए मुर्शिदाबाद से कुल 37 ठेका श्रमिकों को बुलाया गया है. जो इलाके में काम कर रहे है.
फिलहाल सभी श्रमिक काम करने के बाद दो नंबर वार्ड के विवेकानंद पल्ली प्राथमिक विद्यालय में ही रहते हैं. वहीं पर भोजन करते हैं. शुक्रवार को काम समाप्त करने के बाद सभी श्रमिक वहां सो रहे थे. उसी दौरान उन पर हमला किया गया.
स्थानीय तृणमूल नेता समीर सरकार का आरोप है कि हालीशहर नगर पालिका के 17 नंबर वार्ड के प्रसाद नगर निवासी दीप दास उर्फ बूरो, सोना अधिकारी और कालू दास तीनों शराब के नशे में स्कूल के गेट पर ताला तोड़कर अंदर घुसे और श्रमिकों पर हमला किया. सारे सामान भी तोड़ दिये. ये तीनों पहले माकपा समर्थक थे, अब भाजपा में शामिल हो गये हैं. जबकि भाजपा की ओर से इन आरोप को खारिज किया गया है. पुलिस का कहना है कि तीन लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. तीनों इलाके से फरार है. उनकी तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement