Advertisement
महावीर कोलियरी में स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग, शराबी युवक को दुकान में बैठने से मना करने पर हुआ विवाद
रानीगंज : वार्ड नंबर 37 अंतर्गत महावीर कोलियरी नीचेपाड़ा स्थित स्वर्ण कारीगर पंकज बर्मन (29) ने जब सौरभ सिंह (24) को शराब पीकर दुकान में बैठने से मना किया तो सौरभ ने पंकज पर फायरिंग कर दी. गोली पंकज के पैर में लगी. सौरभ भाग निकला. घायल पंकज को रॉयल केयर अस्पताल में इलाज के […]
रानीगंज : वार्ड नंबर 37 अंतर्गत महावीर कोलियरी नीचेपाड़ा स्थित स्वर्ण कारीगर पंकज बर्मन (29) ने जब सौरभ सिंह (24) को शराब पीकर दुकान में बैठने से मना किया तो सौरभ ने पंकज पर फायरिंग कर दी. गोली पंकज के पैर में लगी. सौरभ भाग निकला. घायल पंकज को रॉयल केयर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे तथा पंकज का बयान दर्ज किया. सौरभ की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पंकज ने बताया कि वह बुधवार की दोपहर दुकान में था. मोहल्ले के निवासी शिक्षक का पुत्र सौरभ शराब के नशे में दुकान में बैठना चाहा. उसने कहा कि लक्खी पूजा का दिन है.
शराब पीकर दुकान में न बैठे. इससे उत्तेजित होकर सौरभ ने रिवाल्वर निकालकर उसके पैर में गोली मार दी एवं फरार हो गया. उसने कहा कि सौरभ अधिकांश समय पैतृक गांव झारखंड में रहता है. दो दिन पहले ही महावीर कोलियरी स्थित अपने माता-पिता के पास आया था. वह रिवाल्वर लेकर घूम रहा था. रानीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement