28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा का सत्र शुरू, विपक्ष का वॉकआउट

कोलकाता: सोमवार से विधानसभा में पूरे दम-खम पर सत्र शुरू हुआ, लेकिन अधिवेशन शुरू होते ही राज्य की महत्वपूर्ण विपक्षी पार्टियों ने सदन से वॉकआउट किया. कांग्रेस के विधायक असित मित्र ने कॉलेजों में ऑनलाइन भरती प्रक्रिया को लेकर स्थगन प्रस्ताव पेश किया. लेकिन विस अध्यक्ष विमान बनर्जी ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया, […]

कोलकाता: सोमवार से विधानसभा में पूरे दम-खम पर सत्र शुरू हुआ, लेकिन अधिवेशन शुरू होते ही राज्य की महत्वपूर्ण विपक्षी पार्टियों ने सदन से वॉकआउट किया. कांग्रेस के विधायक असित मित्र ने कॉलेजों में ऑनलाइन भरती प्रक्रिया को लेकर स्थगन प्रस्ताव पेश किया.

लेकिन विस अध्यक्ष विमान बनर्जी ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया, लेकिन उसके बावजूद कांग्रेस विधायक असित मित्र अपना भाषण दे रहे थे, उसी समय उनका माइक बंद कर दिया गया. उनको आगे बोलने की अनुमति नहीं दी गयी. इसके बाद कांग्रेस के सभी विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया.

इसके बाद विधानसभा में विपक्षी पार्टी माकपा के विधायक अनिसुर रहमान ने राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सदन में बहस करने की मांग की, अभी वह यह मांग कर ही रहे थे कि उनका माइक भी बंद कर दिया गया. इस घटना के बाद माकपा के विधायकों ने भी बर्हिगमन का रास्ता अपनाया. दोनों विपक्षी पार्टियों के बर्हिगमन के बाद बिना विपक्ष के ही सदन की कार्रवाई चली. सदन से बाहर निकलने के बाद कांग्रेस के विधायक मानस भूंइया ने कहा कि राज्य सरकार कॉलेजों में अपना आधिपत्य स्थापित करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू नहीं कर रही है. ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से भरती प्रक्रिया में पारदर्शिता आयेगी, लेकिन राज्य सरकार कोई भी पारदर्शिता बरकरार रखते हुए नहीं करना चाहती.

वहीं, माकपा नेता अनिसुर रहमान ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है, लेकिन इस अहम मुद्दे पर चर्चा करने के लिए राज्य सरकार के पास समय नहीं है. सोमवार को विधानसभा में माकपा की ओर से पेश किये गये स्थगन प्रस्ताव को विस अध्यक्ष ने खारिज कर दिया. माकपा नेता अनिसुर रहमान ने कहा कि चुनाव के बाद से ही पूरे राज्य में हिंसा का माहौल है, विपक्षी पार्टी के समर्थकों पर सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा हमला किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन चुप-चाप बैठी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें