Advertisement
जज के खाते से 1.97 लाख उड़ानेवाले के पास मिले महज 1340 रुपये, क्राइम ब्रांच व पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार
इलाहाबाद/कोलकाता : इलाहाबाद हाइकोर्ट की रिटायर्ड जज पूनम श्रीवास्तव के खाते से पौने दो लाख उड़ानेवाले शख्स को पुलिस ने उत्तर 24 परगना से गिरफ्तार करने का दावा किया है. क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने आरोपी के पास से 1340 रुपये बरामद किये हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी एक बड़े गिरोह […]
इलाहाबाद/कोलकाता : इलाहाबाद हाइकोर्ट की रिटायर्ड जज पूनम श्रीवास्तव के खाते से पौने दो लाख उड़ानेवाले शख्स को पुलिस ने उत्तर 24 परगना से गिरफ्तार करने का दावा किया है. क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने आरोपी के पास से 1340 रुपये बरामद किये हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी एक बड़े गिरोह के लिए काम करता है. उसने पूरी रकम दूसरी जगह ट्रांसफर कर दी है. गिरोह के बारे में पता लगाया जा रहा है.
क्या है घटना :
रिटायर्ड जज पूनम श्रीवास्तव इलाहाबाद के म्योर रोड स्थित एकांकी कुंज में रहती हैं. आठ सितंबर को उनके मोबाइल पर एक जालसाज ने फोन कर खुद को झारखंड स्थित बैंक का मैनेजर बताया और कहा कि उनका खाता ब्लाक होने वाला है.
जालसाज ने जज से एकाउंट की डीटेल्स और ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) पूछ लिया. कुछ ही देर में उनके खाते एक लाख 97 हजार निकाल लिये गये. शिकायत पर क्राइम ब्रांच और कैंट पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर उत्तर 24 परगना जिले के सुनील महतो को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उसे वहीं पर न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर इलाहाबाद लाया गया.
इंस्पेक्टर कैंट आरएस रावत ने बताया कि उसके पास से 1340 रुपये बरामद हुए हैं. खाते में 15 हजार रुपये हैं. उसे सीज कर दिया गया है. सुनील एक मिल में काम करता है. जालसाजी करने वाले गिरोह का सदस्य है. लोगों से ओटीपी लेने के बाद खाते से पैसा पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर कर लेते हैं. सुनील ने बताया कि रकम को गिरोह के अन्य सदस्यों के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया था. उसे बस कमीशन मिलता है. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement