28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में अनजाने रोग का कहर, दहशत में लोग

मालदा: मालदा में एक अनजाने रोग के कहर से हड़कंप मचा हुआ है. 24 घंटे के भीतर मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में नौ बच्चों की मौत हो गयी है. मृत बच्चों की उम्र एक से छह साल के भीतर बतायी गयी है. अज्ञात बीमारी के शिकार ज्यादातर बच्चे कालियाचक थाना इलाके के रहनेवाले थे. […]

मालदा: मालदा में एक अनजाने रोग के कहर से हड़कंप मचा हुआ है. 24 घंटे के भीतर मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में नौ बच्चों की मौत हो गयी है. मृत बच्चों की उम्र एक से छह साल के भीतर बतायी गयी है.

अज्ञात बीमारी के शिकार ज्यादातर बच्चे कालियाचक थाना इलाके के रहनेवाले थे. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, बुखार, बेचैनी व उलटी की समस्या से पीड़ित बच्चों को शुक्रवार को अस्पताल में भरती कराया गया था. 20 से ज्यादा बच्चों का अभी इलाज चल रह है. मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि मृत बच्चे एमकेफैलोपथी नामक वायरस के शिकार हुए हैं. चिकित्सकों को आशंका है कि लीची फल के खाने से बच्चों के भीतर यह वायरस आया है. सभी बच्चे लीची बहुल इलाके से अस्पताल में भरती हुए थे. राहुल प्रमाणिक, आरीकुल शेख, आयशा खातून, जहीर शेख, सिद्दिकी शेख, खुर्शिया शेख, सरफराज शेख, हालिमा खातून व सारजिना खातून की मौत हो गयी है.

शनिवार को भी मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में सात बच्चों को भरती किया गया है. ये बच्चे भी कालियाचक थाने के विभिन्न गांव से हैं. वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में 14 बच्चों का इलाज चल रहा है. अस्पताल के शिशु विभाग के भीतर अलग रूम में इनका इलाज किया जा रहा है. उधर, कोलकाता के स्कूल ऑफ ट्रोपिकल मेडिसिन के विशेषज्ञों की एक टीम ने इलाके का दौरा किया है. यह टीम अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है.

महामारी का रूप लेने की आशंका
मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल एमए रशीद ने कहा कि यह बीमारी महामारी की तरह फैल रही है. जिससे हम सब चिंतित हैं. बच्चों का इलाज करने का समय नहीं मिल रहा है. भरती होने के दो-तीन घंटे के भीतर बच्चे दम तोड़ दे रहे हैं. पिछले 24 घंटे में नौ बच्चों की मौत हुई है. बच्चों के ब्लड की जांच के लिए नमूने को कोलकाता भेजा गया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में भी लीची खाने से इस तरह से बच्चों की मौत हुई थी. जिलाधिकारी शरद द्विवेदी ने कहा कि संबंधित इलाकों में एसडीओ व बीडीओ को भेजा गया है. लीची बागानों के आस-पास के गांवों को सतर्क कर दिया गया है.

कोलकाता से विशेषज्ञों की टीम अस्पताल का दौरा करेगी
शिशु रोग विशेषज्ञ त्रिदीप बनर्जी के नेतृत्व में कोलकाता के स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन का एक विशेषज्ञ दल मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का दौरा करेगा. जिला रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन व राज्य के उद्यान पालन विभाग के मंत्री कृष्णोंदु चौधरी ने कहा कि बच्चों की मौत की घटना को लेकर राज्य सरकार चिंतित है. मुख्यमंत्री भी पूरी जानकारी ले रही हैं. विशेषज्ञ टीम शनिवार रात को ही मालदा पहुंच जायेगी. कैसे बच्चों की मौत हुई, टीम इसकी जांच करेगी. इधर अस्वस्थ बच्चों के परिजन दहशत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें