Advertisement
देसी बंदूक और कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
दिनहाटा : अपनी गाड़ी में देसी बंदूक व छह राउंड कारतूस ले जाने के दौरान एक सिविक वोलेंटियर सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार देर रात दिनहाटा के बुड़िरहाट से इनलोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सिविक वोलेंटियर का नाम भाष्कर दे है. उसके साथ मृणाल बर्मन को भी पुलिस […]
दिनहाटा : अपनी गाड़ी में देसी बंदूक व छह राउंड कारतूस ले जाने के दौरान एक सिविक वोलेंटियर सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार देर रात दिनहाटा के बुड़िरहाट से इनलोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सिविक वोलेंटियर का नाम भाष्कर दे है. उसके साथ मृणाल बर्मन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
रविवार को दोनों को दिनहाटा अदालत में पेश करने पर 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया. सरकारी अधिवक्ता निहार रंजन गुप्ता ने बताया कि प्रांतिक बाजार से बुड़िरहाट जाने के क्रम में देशी बंदुक व छह राउंड कार्तूज के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों को अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने उन्हें 10 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
अदालत से पुलिस रिमांड पर जाते समय आरोपी भाष्कर बर्मन ने बताया कि वह अपनी गाड़ी में कुछ पैसेंजर लेकर बुड़िरहाट जा रहा था. कुछ लोग रास्ते में उतर गये. बुड़िरहाट जाने के क्रम में पुलिस के गाड़ी रोककर तलाशी चलाने पर हथियार मिले. गाड़ी में कौन हथियार रखकर उतर गया, यह उसे नहीं पता.
दिनहाटा के एसडीपीओ उमेश जी खंडवाल ने बताया कि सिविक वोलेंटियर सहित दो युवक नाइन एमएम की देसी पिस्तौल व कई राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार हुए हैं. गुप्त सूत्रों से खभर पाकर बटतला इलाके में गाड़ी में तलाशी चलाकर हथियार समेत दोनों को गिरफ्तार किया गया है. घटना की छानबीन के लिए आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement